13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लूटकांड का हुआ खुलासा

हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर तरोरा स्थित किसान सेवा महा जगदंबा पेट्रोल पंप से बीते रविवार की रात अपराधियों द्वारा एक लाख 20 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा मुकुंदपुर फतुहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से […]

हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर तरोरा स्थित किसान सेवा महा जगदंबा पेट्रोल पंप से बीते रविवार की रात अपराधियों द्वारा एक लाख 20 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा मुकुंदपुर फतुहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल एवं बाइक के डिक्की से सात हजार रुपये बरामद किये गये. जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया.

पकड़े गये अपराधियों में एक संजय साह समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी योगी साह का पुत्र है. दूसरा वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चकोली गांव निवासी एकबाल साह का पुत्र है. वैशाली एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की तीन अगस्त को महुआ थाना क्षेत्र के तरोरा गांव स्थित सेवा महा जगदंबा पेट्रोल पंप पर दो बाइकों पर छह की संख्या में आये अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

एक कमरे का ताला तोड़ कर एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिये थे, जिसमें अधिकतर लूटे गये रुपये सिक्के ही थे. जिसे अपरधियों ने कमरे में रखी मच्छरदानी में लपेट कर एक टेंपो से फरार हो गये थे. इस मामले में पेट्रोल पंप के मालिक ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जहां पुलिस ने घटना के अगले ही दिन लूटे गये टेंपो को बरामद कर लिया था. वहीं एसआई टीम का गठन किया गया था. इसका नेतृत्व महुआ एएसपी अनंत कुमार कर रहे थे. टीम में महुआ थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, वैशाली थानाध्यक्ष सुमन कुमार , साइबर सेल के अनिल कुमार को शामिल किया गया.

टीम को छह छह अगस्त की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि विशुनपुर तरोरा स्थित किसान सेवा महा-जगदंबा पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी लूटी गयी राशि के साथ झिटकहिया गांव में हैं. सूचना मिलते ही टीम चिह्नित जगह पर पहुंची. पुलिस को देखते अपराधी बाइक से भागने लगे, जिनका पुलिस ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली, तो संजय साह के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, बाइक के डिक्की से सात हजार रुपये बरामद किया गया. दोनों की निशानदेही पर लूटे गये 68,509 रुपये के सिक्के एवं सीसीटीवी का हार्ड डिस्क, जो पेट्रोल पंप पर लगा था, उसे भी बरामद कर लिया.

पुलिस ने बताया कि इस हार्ड डिस्क में लूट कर सारी घटना रिकॉर्ड है. पकड़े गये दोनों अपराधी पहले भी हत्या और चाेरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने लूट की घटना में शामिल उसके अन्य तीन साथियों की भी पहचान कर ली गयी, जिसमें प्रेम राय उर्फ बुधवा, पंकज कुमार, हनुमन उर्फ रामनाथ हैं, सभी सोनपुर के रहने वाला बताया गया. पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें