बिदुपुर : पकड़े गये तस्कर में बिदुपुर थाना के पकड़ी निवासी कामेश्वर राय, दीपक कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार को पुलिस अपने गिरफ्त में लेकर थाने ले आयी. जंदाहा से गिरफ्तार गांजा कारोबारी दीपक कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार एवं कामेश्वर राय के निशानदेही पर उसके घर थाना क्षेत्र के माइल से भी गांजा बरामद […]
बिदुपुर : पकड़े गये तस्कर में बिदुपुर थाना के पकड़ी निवासी कामेश्वर राय, दीपक कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार को पुलिस अपने गिरफ्त में लेकर थाने ले आयी. जंदाहा से गिरफ्तार गांजा कारोबारी दीपक कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार एवं कामेश्वर राय के निशानदेही पर उसके घर थाना क्षेत्र के माइल से भी गांजा बरामद किया गया है.
बिदुपुर पुलिस ने तीन पैकटों में लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गांजा कारोबारी के घर में छापेमारी की गयी है. विदित हो की एक माह के अंदर माइल एवं दाउदनगर के आस पास से कई बार गांजा और शराब बरामद करने में सफलता पायी है. सूत्रों के अनुसार माइल, दाउदनगर, पकड़ी ग्राम में कई लोगों के अवैध कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आयी है.
इसके पूर्व भी दाउदनगर ग्राम में एक घर से भी बड़ी मात्रा में गांजा और देशी शराब बरामद किये गए थे.
छापेमारी करने गये छह जवान पथराव में घायल
जंदाहा थाना क्षेत्र में पकड़े गये चार गांजा तस्कर के निशानदेही पर जंदाहा थाना एवं बिदुपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी छापेमारी में आधा दर्जन पुलिस कर्मी समेत एक मुखिया पति घायल हो गये. कामेश्वर राय के घर मेx जैसे ही पुलिस ने छापेमारी की कि लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव होते ही पुलिस तीतर-बितर हो गयी और भगदड़ मच गयी. इस दौरान जंदाहा थाने के कई पुलिसकर्मी समेत बिदुपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक विजय पासवान एवं चौकीदार सतरोहन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं एक पुलिस वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस के साथ सहयोग कर रहे मुखिया पति रणबीर राय का दाहिना पैर टूट गया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने तीन पैकेट में रखे गये लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय बिदुपुर पीएचसी में एवं मुखिया पति रणवीर राय का इलाज निजी क्लिनिक में कराएं जाने की सूचना है.