पटेढ़ी बेलसर : करनेजी गांव के एक बथान से बीते बुधवार की रात बेलसर पुलिस ने छापेमारी कर 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर बेलसर पुलिस ने मंगलवार की देर रात यह कार्रवाई की है. छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया. बेलसर ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि करनेजी गांव में चोरी छिपे शराब का कारोबार किया जा रहा है. शराब की एक बड़ी खेप बिक्री के लिए भंडारण किया गया है.
इसी के आधार पर छापेमारी की गयी, जिसमें 20 कार्टून शराब (179 लीटर) की बरामदगी हुई. सभी शराब पर ऑली सेल फॉर हरियाणा के अंकित है. किसी शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी से पुलिस ने इन्कार किया है. साथ ही बताया कि पुलिस जांच करने में लगी है कि ये शराब किसके द्वारा मंगवाया गया है. बरामद शराब रॉयल स्टैग तथा रॉयल चैलेंज ब्रांड के है. बेलसर पुलिस के इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप है.