बिदुपुर : प्रखंड के गोखुला मजलिसपुर गांव में जब एक फौजी का शव गांव की गलियों से होकर गुजरा तो कोहराम मच गया, जो जहां जिस हालत में थे शव को देखने के लिए उनके पैतृक घर पर इकट्ठा हो गये. मृतक 42 वर्षीय फौजी पंकज कुमार सिंह गोखुला गांव के स्व. दिनेश प्रसाद सिंह का पुत्र है, जो सीआरपीएफ के बटालियन 149 में असम में कार्यरत थे, जिनकी इलाज के दौरान दिल्ली स्थित एम्स में मंगलवार को मौत हो गयी. बुधवार को उनका शव उनके घर पहुंचा बताया जाता है
कि मृतक फौजी असम में ही ड्यूटी पर तैनात थे कि उन्हें जॉन्डिस हो गया. उन्हें इलाज हेतु दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. विदित हो कि बिदुपुर थाने के मथुरा निवासी स्व. दिनेश सिंह के पुत्र 42 वर्षीय पंकज कुमार सिंह वर्ष 2004 में सीआरपीएफ में योगदान दिया. वह सीआरपीएफ के बटालियन 149 का जवान था. मृतक असम में पदस्थापित था, जहां उसे ड्यूटी के दौरान जॉन्डिस हो गया. विभाग के द्वारा उसका इलाज असम में किया गया, परन्तु स्थिति बिगड़ते देख उसे एम्स में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मौत हो गयी.