21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू कारोबारियों ने जाम की सड़क

हाजीपुर : बालू नीति के विरोध में बालू के कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों और मजदूरों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अंजानपीर चौक और पासवान चौक पर कुछ देर के लिए जाम किया. लालगंज में तो नंग-घरंग प्रदर्शन किया. सड़क पर आगजनी कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

हाजीपुर : बालू नीति के विरोध में बालू के कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों और मजदूरों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अंजानपीर चौक और पासवान चौक पर कुछ देर के लिए जाम किया. लालगंज में तो नंग-घरंग प्रदर्शन किया. सड़क पर आगजनी कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. बिदुपुर में मजदूर विकास संघ के तत्वावधान में हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी गयी. आक्रोशित धंधेबाजों ने एनएच-19 को भी जाम कर दिया.

जिसके कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना था कि बालू खनन पर सरकार गलत तरीके से प्रतिबंध लगा रखी है. जिसके वजह से बालू के कारोबार से जुड़े लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझने-बुझाने में जुटी रही. आंदोलनकारियों ने बैनर लगाकर ट्रेन को घंटों रोके रखा.

लालगंज. बालू के खनन एवं परिवहन पर बिहार सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के विरोध में बिहार प्रदेश ट्रक एसोसिएशन द्वारा बिहार बंद के आह्वान पर लालगंज के ट्रक मालिकों, बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों एवं मजदूरों ने लालगंज-वैशाली एसएच74 मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर ट्रक लगाकर एवं आगजनी कर जाम रखा.
लगभग पांच घंटों तक जाम के कारण मुख्य सड़क पर छोटी -बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. जहां ट्रक मालिकों के प्रखंड अध्यक्ष रवि रंजन साहु एवं कोषाध्यक्ष टिंकू राय ने मोर्चा संभाल रखी थी. लोगों ने नंग-धरंग होकर बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. संगठन के सचिव भोला साह, उपसचिव बबलू सिंह एवं अशोक राय के नेतृत्व में ट्रक मालिकों एवं मजदूरों ने घटारो चौक, लालगंज के महाराणा प्रताप चौक एवं बेदौली चौक को जाम कर दिया. इस दौरान कई एंबुलेंस एवं सरकारी गाड़ियां भी जाम में फंसी रही
प्रेमराज में ट्रक मालिकों ने किया सड़क जाम : क्षेत्र के बकसामा चौक के समीप ट्रक मालिक सह चालकों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया. बकसामा चौक पर सुबह सात बजे से 12 बजे दिन तक सड़क जाम किया. जाम का नेतृत्व ट्रक के मालिक सह चालक संघ के अध्यक्ष श्री धर्मवीर कुमार यादव कर रहे थे. बाढ़ से हुए पुल क्षतिग्रस्त को बनाने के लिए बालू उपलब्ध नहीं हैं, मौके पर संघ के सचिव विकास कुमार यादव ने कहा कि सरकार यदि बालू खनन पर लगाया गया प्रतिबंध के नीति में परिवर्तन लाकर लचीलापन लाने में कोताही बरतती हैं इस अवसर पर उपस्थित उपसचिव नागदेव राय, राकेश राय, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
क्या कहते हैं एसपी
बालू के अवैध खनन पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगाने के विरोध में बालू के धंधेबाजों, ट्रांसपोर्टरों और मजदूरों ने मंगलवार को जिले में पांच स्थानों पर सड़क जाम कर विरोध जताया. स्थानीय पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराया.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें