सोनपुर : बालू खनन, परिवहन व बिक्री पर रोक के खिलाफ बालू कारोबारियों ने मंगलवार को रेल यातायात के साथ-साथ सड़क यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. सुबह लगभग 10 बजे से लेकर 12.20 तक यातायात बाधित रहा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालू कारोबारियों ने बालू व्यवसाय मजदूर मोर्चा के बैनर तले गोविंदचक रेलवे गुमटी के पास रेलवे लाइन सह सड़क पर टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन करने लगे.
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के संयोजक पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर प्रसाद राय कर रहे थे. आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय उच्च पथ 19 पर गोविंदचक के पास गाड़ियों की लंबी लाइन दोनों तरफ लग गयी.
वहीं दूसरी ओर गोविंदचक के पास अप व डाउन रेलवे लाइन पर घंटों मौर्य एक्सप्रेस तथा मालगाड़ी लगी रही. जाम के कारण यात्रियों का काफी बुरा हाल था. मरीजों को अस्पताल ले जा रहे वाहन भी जाम में फंसे थे. बंद के कारण सोनपुर रेल मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें रुकी रहीं. सोनपुर, परमानंदपुर स्टेशन के बीच मौर्य एक्सप्रेस, हाजीपुर में अप तथा शीतलपुर स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा सोनपुर में अप बाघ एक्सप्रेस ट्रेन बाधित हुई. जाम की सूचना मिलते ही रेलवे एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा हटाने का प्रयास करने लगे.
धरना-प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित बालू कारोबारियों के आगे स्थानीय प्रशासन लाचार नजर आ रहा था. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा, रेल डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार, सोनपुर, बीडीओ अफताब आलम, थानाध्यक्ष रवि कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल थानाध्यक्ष सिंघेश कुमार सिंह दल बल के साथ स्थल पर पहुंच कर धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर जाम हटवाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने जाम कर रहे लोगों को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत की.
किंतु लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. धरना-प्रदर्शन में पूर्व मुखिया मंगल राय, उप प्रमुख श्याम बाबू राय, राजद नेता गोविंद राय, चंद्रमा राय सहित बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बालू कारोबारी शामिल थे. धरना-प्रदर्शन में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अविलंब बालू खनन, भंडारण एवं बिक्री पर लगी रोक को वापस लेने की मांग कर रहे थे. बालू कारोबार पर रोक लगाने के कारण बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बालू व्यवसाय मोर्चा के संयोजक चंदेश्वर प्रसाद राय के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया. इसके पश्चात धरना-प्रदर्शन समाप्त की घोषणा की गयी. तब जाकर यातायात सामान्य हुआ.