25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनने लगे बीपीएल परिवारों के आशियाने

हाजीपुर : हाजीपुर शहर के हजारों गरीब परिवारों का यह सपना पूरा होते दिखने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों के लिए बनने वाले इंदिरा आवास (जिसे अब प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दिया गया है) की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए भी पक्का मकान बनाये जाने लगे हैं. सबके लिए […]

हाजीपुर : हाजीपुर शहर के हजारों गरीब परिवारों का यह सपना पूरा होते दिखने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों के लिए बनने वाले इंदिरा आवास (जिसे अब प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दिया गया है) की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए भी पक्का मकान बनाये जाने लगे हैं.
सबके लिए आवास (शहरी) योजना के तहत शहरी क्षेत्र के उन तमाम गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराएं जायेंगे, जो बेघर हैं या जिनके आवास फूस अथवा मिट्टी के हैं.
अभी तक 528 लाभुकों को मिला कार्यादेश : सबके लिए आवास योजना को सरकार ने अगले पांच वर्षों में यानी वर्ष 2022 तक पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए हर साल के टारगेट बनाये जायेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अभी तक पक्के मकान के लिए नगर पर्षद को लगभग साढ़े तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए. जबकि 631 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें 528 लाभुकों को कार्यादेश भी दिया जा चुका है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने हाउसिंग फॉर ऑल योजना के लिए सर्वे एवं जांच का कार्य एक गैर सरकारी संस्था रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लि.को सौंप रखा है. संस्था द्वारा नगर के सभी 39 वार्डों से कुल 3498 आवेदन प्राप्त किये गये. जांच के दौरान इनमें से 147 आवेदनों को खारिज कर दिया गया. नगर पर्षद द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में 304 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी, जिनमें 263 को कार्यादेश मिल गया है.
इनमें से 216 लाभुकों को पहले किस्त और 167 को द्वितीय किस्त की राशि दी जा चुकी है. द्वितीय फेज में 327 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.
जिनमें 265 को कार्यादेश दिया जा चुका है. सेकेंड फेज के लाभुकों में 128 को प्रथम किस्त तथा 109 को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है.
दो लाख रुपये मिलेंगे आवास निर्माण के लिए
शहरी गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं. यह राशि तीन किस्तों में दी जायेगी. राशि का भुगतान लाभुक के बैंक अकाउंट के माध्यम से किया जायेगा
हाउस फॉर ऑल योजना के लिए ऐसे लाभुकों का चयन किया जाना है, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं और जिनके मकान का दायरा 30 वर्गमीटर के अंदर हो. नगर पर्षद का कहना है कि आवास योजना का लाभ नगर क्षेत्र के उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जो वास्तव में इसके हकदार होंगे. बिचौलिये इसमें नाजायज फायदा नहीं उठा सकें, इस पर पूरी नजर रखी जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आवास योजना के तहत सभी जरूरत मंद लोगों को पक्के मकान दिये जायेंगे. अभी तक दो चरणों में 631 आवासों की स्वीकृति मिली है, जिनमें 528 का कार्यादेश भी दिया जा चुका है. छह मकान पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं.
सिद्धार्थ हर्ष वर्द्धन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें