17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की किल्लत झेल रहे लोग

हाजीपुर : इस ऊमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. हाजीपुर शहर में तो विद्युत आपूर्ति की स्थिति लगभग ठीक है, लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिजली की भारी किल्लत झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई महीनों से आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. […]

हाजीपुर : इस ऊमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. हाजीपुर शहर में तो विद्युत आपूर्ति की स्थिति लगभग ठीक है, लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिजली की भारी किल्लत झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई महीनों से आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. लो वोल्टेज और शटडाउन की समस्या ने उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है.

गर्मी के मौसम में घंटों तक बिजली गुल रहने से लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है. हालांकि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके बावजूद जिले में हाजीपुर शहर को छोड़ कर कहीं भी बिजली की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जिले के लालगंज, भगवानपुर, सहदेई, महुआ, पातेपुर, महनार आदि प्रखंडों में लोग बिजली की कमी झेल रहे हैं.

शटडाउन से हो रही परेशानी, अंधेरे में डूब जाते हैं इलाके : जिले के विभिन्न प्रखंडों में शेडिंग के वजह से बिजली उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. शेडिंग तथा फॉल्ट मरम्मत के लिए होने वाले शटडाउन से उपभोक्ता खासे परेशान हैं.
मेंटेनेंस के नाम पर भी बार-बार विद्युत आपूर्ति बंद हो जा रही है. वैशाली उप ग्रिड से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण लालगंज, मंसुूरपुर, सराय आदि पावर सब स्टेशनों में रह-रह कर शेडिंग की जा रही है. शेडिंग होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि उप ग्रिड से कम बिजली मिलने के कारण 24 घंटे में 12 घंटे शेडिंग की जा रही है. इसी तरह सहदेई, देसरी, महनार आदि क्षेत्रों में भी लो वोल्टेज और शटडाउन के कारण शाम के बाद बिजली गायब रहती है.
विद्युतकर्मियों की कमी से मेंटेनेंस कार्य बाधित
जिले में ग्रिड से लेकर विद्युत सब स्टेशनों में लाइनमैन, खलासी आदि की कमी के कारण मेंटेनेंस कार्य प्रभावित हो रहा है. कर्मियों के अभाव में बिजली लाइनों में फॉल्ट की समस्या दूर करने में भी काफी वक्त लग जाता है. कई फीडर में ओवर लोड होने के कारण अकसर कहीं न कहीं तार टूट कर गिरते हैं. लाइनमैनों की कमी से समय पर काम नहीं हो पाता. पहले शाम के वक्त एक-एक गैंगमैन फ्यूज कॉल मेंटेनेंस के लिए बाजारों के मुख्य चौराहों पर तैनात रहते थे. जब से यह व्यवस्था समाप्त हुई, मेंटेनेंस कार्य में बाधा पहुंचने लगी. विद्युत लाइन में फॉल्ट की समस्या भी कम नहीं हो रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें