17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के व्यापारी का धनबाद में अपहरण

खुलासा . डुमरी नेशनल हाइवे से बुधवार को हुआ था कारोबारी का अपहरण गिरिडीह/डुमरी : कोलकाता-नई दिल्ली नेशनल हाइवे से डुमरी थाना इलाके के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के पास से बुधवार की शाम अपहृत की पहचान डाॅ मानस रंजन दास के तौर पर की गयी है. डाॅ दास पशु चिकित्सक हैं और मुर्गी दाना […]

खुलासा . डुमरी नेशनल हाइवे से बुधवार को हुआ था कारोबारी का अपहरण

गिरिडीह/डुमरी : कोलकाता-नई दिल्ली नेशनल हाइवे से डुमरी थाना इलाके के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के पास से बुधवार की शाम अपहृत की पहचान डाॅ मानस रंजन दास के तौर पर की गयी है. डाॅ दास पशु चिकित्सक हैं और मुर्गी दाना का प्रोसेसिंग प्लांट चलाते हैं. अभी बिहार के हाजीपुर में डाॅ दास का प्रोसेसिंग प्लांट हैं. इस प्लांट के उत्पाद की सप्लाई बिहार, यूपी व ओड़िशा में भी की जाती है. वह मूल रूप से भुनेश्वर(ओडिशा) के रहनेवाले हैं.
डाॅ दास बुधवार को अपनी मर्सिडीज वाहन पर सवार होकर हाजीपुर से कोलकाता जा रहे थे. वह गाड़ी खुद ही ड्राइव कर रहे थे. इस बीच बुधवार की शाम लगभग 4.15 बजे एक पुलिस लिखी टाटा सूमो ने डाॅ दास के वाहन को ओवरटेक कर रोका और उसके बाद सूमो पर सवार चार-पांच अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. यह खुलासा अबतक की पुलिसिया जांच में हुआ है. बता देें कि बुधवार की रात तक यह बात कही जा रही थी की मर्सडीज से तीन लोगों का अपहरण किया गया है, उस समय अपहृतों के नाम का पता नहीं चल पाया था.
पुलिस की पांच टीमें कर रहीं तलाश : बुधवार की शाम को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अखिलेश बी वारियर ने एसआइटी का गठन कर दिया. एसडीपीओ सरिया बगोदर दीपक कुमार शर्मा व एसडीपीओ डुमरी अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पांच टीम बनायी गयी. रात से ही पुलिस की टीम छापामारी में जुट गयी. टीम में डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव, पीरटांड़ थाना प्रभारी रूखसार अहमद, अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, के साथ आधा दर्जन अधिकारियों को लगाया गया. पांच टीम में से दो टीम को बिहार, एक टीम को ओड़िशा तो दो टीम को गिरिडीह के विभिन्न इलाके में छापामारी में लगाया गया है.
चारों टॉल को खंगाला गया : घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के साथ अरविंद कुमार सिन्हा एनएच के टॉल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. गिरिडीह जिले के घंघरी टॉल के साथ-साथ हजारीबाग जिले के बरही थाना इलाके के रसोइया धमना, गया जिले के आमस थाना इलाके के सावकला व रोहतास जिले के सासाराम टॉल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. बताया जाता है कि बरही के रसोइया धमना टॉल प्लाजा से शाम 5.20 के आसपास अपहर्ताओं ने टाटा सूमो वाहन को जाते देखा. इसके अलावा अन्य तीन टॉल से भी पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है.
हाजीपुर में है डॉ मानस रंजन दास का मुर्गी दाना प्रोसेसिंग प्लांट
बिहार के विभिन्न जिलों में छापामारी
अपहृत की तलाश व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए देर रात को जिले से निकली टीम ने बिहार के गया जिले के बाराचट्टी, डोभी, शेरघाटी, आमस के अलावा औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, आरा व बक्सर में छापामारी कर रही है. वहीं ओड़िशा गयी पुलिस की टीम भुवनेश्वर में अपहृत की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है.
अपहर्ताओं के सूमो का नंबर फर्जी
इधर जिस टाटा सूमो का उपयोग अपहर्ताओं ने किया है, उसके नंबर की जांच भी पुलिस ने की है. कहा जा रहा है कि अभी तक के सत्यापन में सूमो पर लिखा वाहन नंबर सही नहीं पाया गया है. जो नंबर लिखा हुआ था वह किसी दूसरे वाहन का निकला. बता दें कि रात से ही पुलिस की टीम छापामारी में जुट गयी थी .
सभी बिंदुओं पर हो रही है जांच: एसडीपीओ
एसडीपीओ डुमरी अरविंद विन्हा ने कहा कि बुधवार को वेटनरी डाॅक्टर मानस रंजन दास का अपहरण हुआ है. अपहरण के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मामला फिरौती का है या कोई दुश्मनी है इसकी जांच की जा रही है. कई टीम अभी छापामारी में जुटी है. अपहृत के परिजनों को सूचना दी गयी है. वे डुमरी पहुंचनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें