भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव निवासी सह अनवरपुर पंचायत के मुखिया राम एकबाल राय को सराय पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के एनएच 77 स्थित लाल कोठी होटल के समीप से गिरफ्तार कर लिया . इस सबंध में सराय पुलिस ने बताया कि श्री राय के विरुद्ध पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के समीप प्रबोधी नरेंद्र गांव निवासी केशव प्रसाद
सिंह ने उनके पुत्र मुन्ना कुमार को गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 62/016 , भादवी की धारा 147,148,149, 341,342,302,504 एवं 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. मामले में राम एकवाल राय एवं उनके तीन पुत्रों चुन्नु राय ,पंकज राय , रवि राय, मंसुरपुर गांव निवासी गिरबलधारी राय के पुत्र अजय राय , प्रबोधी नरेंद्र गांव निवासी राम लखन राय के पुत्र रमेश राय एवं अनवरपुर गांव के ही रामजी प्रसाद गुप्ता के पुत्र विश्वजित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था .