भूमि विवाद में मारपीट से राजा की हो गयी थी मौत
Advertisement
हत्या मामले में सात को उम्रकैद की सजा
भूमि विवाद में मारपीट से राजा की हो गयी थी मौत हाजीपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को लगभग दो वर्ष पूर्व मारपीट कर की गयी हत्या के एक मामले में सात आरोपियों उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. साथ ही पांच-पांच हजार रुपये अर्थ दंड की सजा दी गयी. एडीजे अखिलेश […]
हाजीपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को लगभग दो वर्ष पूर्व मारपीट कर की गयी हत्या के एक मामले में सात आरोपियों उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. साथ ही पांच-पांच हजार रुपये अर्थ दंड की सजा दी गयी. एडीजे अखिलेश कुमार जैन की अदालत में मामले की सुनवाई करते हुए प्राथमिकी में दर्ज ग्यारह आरोपियों में से सात आरोपित हरि महतो, रंजन, रामलगन महतो, उपेंद्र, अवधेश, रामप्रवेश, अरुण महतो को सजा सुनाया गया.
धारा 302,323,149 में सभी सातों आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाया गया. मामले की सुनवाई के दौरान शोभा देवी एवं शांति देवी को दोष मुक्त कर दिया गया. साथ ही मिथिलेश महतो एवं अमर महतो के खिलाफ किशोर न्यायालय में मामला चल रहा है. मामले में सरकार की ओर से लोक अभियोजक वीरेंद्र एवं सूचक की ओर अधिवक्ता सुजीत कुमार ने अपना पक्ष रखा.
क्या था मामला : जंदाहा थाना कांड संख्या 70/2015 के तहत 23 अप्रैल 2015 को दर्ज प्राथमिकी में डिह बिचौली गांव निवासी मृतक के भाई मनोज महतो ने बताया था कि 22 अप्रैल 2015 को जब वे अपने घर के दरवाजे पर थे. इसी दौरान गांव के हरि महतो, शोभा देवी, रंजन महतो, अमर महतो, रामलगन महतो, उपेंद्र महतो, अवधेश महतो, रामप्रवेश महतो, अरुण महतो शोभा देवी एवं शांति देवी द्वारा पारंपरिक हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया गया था. दरअसल घर के बगल में एक खाली पड़े भूमि पर वे झोपड़ी बना रहे थे. इसी बात को लेकर उक्त सभी लोगों द्वारा दरवाजे पर आकर मारपीट में घायल कर दिया था. जिसमें दिलीप महतो, मनोज महतो, सरोज महतो एवं राजकुमार महतो उर्फ राजा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल राजा की मौत हो गयी थी.
न्यायालय के फैसले से खुश हूं
मजदूरी कर के छोटे भाई के हत्यारों को मिले सजा से संतुष्ट हूं. आज मेरे भाई के आत्मा को शांति मिली है. न्यायालय द्वारा दिये गये फैसला का स्वागत करता हूं, और इस फैसले से संतुष्ट हूं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement