हाजीपुर : महनार थाना क्षेत्र के बासदेवपुर चंदेल निवासी खुशबू कुमारी को मायके से दहेज में बाइक नहीं लाने पति समेत छह पर मारपीट व प्रताड़ित करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में महनार निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री ने बताया कि उसकी शादी 5जून 2017 को समस्तीपुर जिले के आनंद गोलवा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र अमरनाथ कुमार से हुई थी. विदाई के दिन ही ससुराल पक्ष वालों की ओर से दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी,
लेकिन ग्रामीणों एवं परिजनों के समझाने बुझाने के बाद विदाई कराया गया. ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक नहीं दिये जाने को लेकर मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा. वहीं ससुर द्वारा पति को घर में नहीं रहने पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया.