चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा पंचायत निवासी के एक सप्ताह में लगातार दूसरे युवा प्रवासी मजदूर की मौत की खबर से मातम छायी हुई है. जानकारी के अनुसार विशुनपुर अड़रा निवासी रघुनाथ सहनी के 26 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र सहनी की मुंबई के आनंद नगर स्थित आरएम अप्लाइड इंजीनियरिंग नामक फैक्ट्री में आयरन वेल्डर की कार्य करने के दौरान संदेहास्पद मौत हो गयी. साथ में काम करने वाले मजदूरों ने उसके परिजनों को अचानक हुए तेज बुखार के कारण मौत होने की जानकारी दी है. बताया गया है कि मृतक 13 वर्षों से मजदूरी करता था. मृतक का एकमात्र महज 14 माह का एक पुत्र है.
वह अंतिम बार छुट्टी पर एक वर्ष पूर्व बेटे के जन्मोत्सव में घर आया था. वह अपने पुत्र को दुबारा देखने के पूर्व मौत का शिकार हो गया. घटना से मृतक की माता-पिता, पत्नी व 14 वर्षीय पुत्र सहित अन्य परिजनों पर कहर टूट पड़ा है. जहां एक ओर परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है, वहीं दूसरी ओर घटना से आसपास के गांवों में मातम छायी हुयी है.