गोरौल : पूर्व मध्य रेलवे के गोरौल स्टेशन पर बीते रात असामाजिक तत्वों ने स्टेशन में घुस कर रेलवे राजस्व की लूट का असफल प्रयास किया. इतना ही नहीं रात्रि ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट भी की. सिंगल पैनल से भी छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. इसके कारण बहुत बड़ी हादसा उस समय टल गयी, जब डाउन 15222 राप्ती एक्सप्रेस दुर्घटना होने से वाल बाल बच गयी. घटना रविवार रात करीब 11 की बतायी गयी है.
इस मामले में नशा में युक्त गोरौल थाने के बखतौर गंज गांव निवासी नंद किशोर तिवारी के पुत्र प्रकाश कुमार को गोरौल पुलिस ने पकड़ लिया. घटना के समय किसी रेलवे कर्मी ने गोरौल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर प्रकाश कुमार को पकड़ा. उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे.
रात्रि ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर राकेश कुमार को ही नहीं उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी असामाजिक तत्वों ने दी. इस दौरान चंद्रकांत नामक पॉटर को भी धमकी दिया गया. उसके साथ आये अन्य व्यक्ति का बाइक नंबर बीआर 31वी1875 को जब्त कर लिया.