21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक शौचालय बनाने पर जोर

लालगंज : नगर के विकास कार्यों को लेकर लालगंज नगर पंचायत कार्यालय में नगर बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन कुमार ने की. इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य स्थानीय विधायक राजकुमार साह ने बोर्ड की बैठक में शामिल होते हुए सुझाव दिया और कहा कि लालगंज बाजार के पांच-छह स्थानों […]

लालगंज : नगर के विकास कार्यों को लेकर लालगंज नगर पंचायत कार्यालय में नगर बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन कुमार ने की. इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य स्थानीय विधायक राजकुमार साह ने बोर्ड की बैठक में शामिल होते हुए सुझाव दिया और कहा कि लालगंज बाजार के पांच-छह स्थानों पर सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया जाएं. ताकि नगर पंचायत के लोगों समेत लालगंज बाजार आने वाले महिला-पुरुष ग्राहकों को सुविधा हो सके. जिसे बोर्ड ने मानते हुए फंड के अनुसार कार्य पूरा कराने की बात कही.
वहीं 14वें वित्त आयोग के आवंटित राशि 68 लाख 55 हजार के व्यय पर विचार विमर्श किया गया. उक्त राशि के सरकारी आदेशानुसार 30 प्रतिशत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना तथा 20 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में खर्च उपरांत 50 प्रतिशत राशि से सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था अंतर्गत 200 पीस एलइडी लाइट की खरीदारी करने की स्वीकृति दी गयी. वहीं राशि बचने पर खर्च करने की अनुमति अध्यक्ष को दी गयी.
साथ ही सबको आवास योजना के तहत एनजीओ द्वारा सर्वे को अनुमोदित करते हुए गरीबों के आवास निर्माण हेतु सरकार को स्वीकृति हेतु भेजने के लिए अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी को संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया. पंचम राज्य वित्त आयोग की 50 प्रतिशत राशि की ठोस अवशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत 16 हजार हाउस होल्ड डस्टबीन एवं 100 पोर्टेबल मूत्रालय /शौचालय क्रय करने हेतु स्वीकृति दी गयी.बैठक में बोर्ड के सदस्य नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, मुरारी कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, मो. नसरुल्लाह, सायरा खानम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें