13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट

लालगंज नगर : मालिकाना जमीन की विवाद को लेकर पासवान समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मामला एक ही जमीन पर बसे दो पासवान समुदाय के लोगों द्वारा इकट्ठा जमीन की रसीद कटती थी. इसी क्रम में एक दूसरे ने दो लोगों से जमीन बेच दिया, जिसके कारण दोनों गुटों में हुए मारपीट […]

लालगंज नगर : मालिकाना जमीन की विवाद को लेकर पासवान समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मामला एक ही जमीन पर बसे दो पासवान समुदाय के लोगों द्वारा इकट्ठा जमीन की रसीद कटती थी. इसी क्रम में एक दूसरे ने दो लोगों से जमीन बेच दिया, जिसके कारण दोनों गुटों में हुए मारपीट में एक योगेंद्र पासवान के घर की महिलाओं और बच्चे को इसके पड़ोसी बसंत पासवान के पूरे परिवार सहित सूरज महतो के पुत्र मछु पासवान इत्यादि बसंत के साथ दर्जनों सहयोगियों ने घर में घुसकर लाठी,

डंडे, हॉकी से खदेड़ खदेड़ कर बीच सड़क पर मार मार कर बेहोश कर दिया. स्थानीय प्रगतिशील जनहित मंच के प्रखंड अध्यक्ष मौके पर पहुंच मामला शांत करवाया और स्थानीय कर्ताहां थाना को सूचना देकर बुलाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं मारपीट में हुए घायल के परिजन को सदर से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है. डॉक्टर द्वारा उसकी अवस्था गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर उपस्थित लालबाबू सिंह, बलिराम पासवान, श्रवण कुमार, बालेश्वर पासवान ने बताया कि जिस प्रकार योगेंद्र पासवान और उसके पुत्र और मां को बेरहमी से पिटा गया है, जानकारी के अनुसार यदि पूरे मामले को देखे तो जमीनी संबंधी विवाद पूर्व में भी हुआ था. जिसको लेकर कर्ताहां थाना जांच में गयी थी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें किसी की ओर से कोई आवेदन नहीं दी गयी है. इसलिए यदि कोई पक्ष आता है, तो कोशिश रहेगा कि इसे सुलझा दिया जाये.
लाल बहादुर, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें