महुआ : महुआ विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली देने में की जा रही आनाकानी से गुस्साये लोगों ने सोमवार को बाजार पहुंच पहले कार्यालय पर नारेबाजी की तथा बाद में वाया नदी पुल पर पहुंच जाम कर हंगामा करने लगे. घंटों महुआ-हाजीपुर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गयी. पुल जाम कर दिये जाने से लोगों को जहां परेशानी हुई, वहीं बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार बीते एक माह से सिंघाड़ा फीडर से जुड़े दर्जनों गांव में बिजली की अनियमित आपूर्ति की सूचना उपभोक्ताओं द्वारा देने के बाद भी विभाग के अधिकारी मौन बैठे थे. जिसकी खबर सोमवार को प्रभात खबर में प्रकाशित भी की गयी थी.
खबर छपने के बाद हरपुर, ओस्ती, डोगरा, भदवास के साथ अन्य गांव से आये लोगों ने कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पुल को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे महुआ थाने के एसआइ मनोज कुमार के साथ अन्य पुलिस बल के जवानों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.