Advertisement
मुख्य समारोह स्थल पर होगी परेड, तैयारी पूरी
हाजीपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त के दिन अक्षय वट राय स्टेडियम स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जवानों की परेड होगी. पिछले तीन-चार दिनों से जवानों को स्टेडियम में पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. […]
हाजीपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त के दिन अक्षय वट राय स्टेडियम स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जवानों की परेड होगी.
पिछले तीन-चार दिनों से जवानों को स्टेडियम में पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8.55 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा. उसके बाद 9.00 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा. सुबह 10.00 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा. 10.20 बजे जिला पर्षद भवन परिसर में झंडोत्तोलन, 10.30 बजे डीआरडीए परिसर में, 10.40 बजे भारत स्काउट में, 10.55 में गृह रक्षा वाहिनी के परिसर में, 11.20 बजे पुलिस लाइन हाजीपुर में एवं 11.45 बजे हाजीपुर के महादलित टोले में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी दी गयी है.
अपराह्न 1.30 बजे से 3.00 बजे तक फैंसी मैच का आयोजन स्टेडियम होगा. शाम 5.30 से 8.00 बजे तक बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं उसके बाद वहां मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement