महुआ : हमारे परिवार के लोगों को जेल भेजने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से मिलकर साजिश रचने का काम किया और इसलिए गठबंधन तोड़ भाजपा के साथ चले गये. जब भाजपा ने उन्हें दरकिनार किया था तो सामाजिक न्याय के मसीहा राजद सुप्रीमो मेरे पिता लालू प्रसाद जी ने साथ दिया था.
उक्त बातें महुआ में आयोजित राजद के समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कही. महागठबंधन टूटने के बाद पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक में पहुंचे श्री यादव ने कहा कि नीतीश जी तो कहते थे की मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. लेकिन उनका वचन झूठा निकला और भाजपा के गोद में चले गये. तेज प्रताप ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी तो हम और मेरे छोटे भाई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सूबे की विकास को लेकर कई प्रकार की नई कार्य कर जनता को सुविधा देने का काम किया.
पहले तो जंगल राज कहते थे अब क्या मंगल राज है जो रोज लूट, हत्या, रिश्वतखोरी चरम सीमा पार कर रही है. अब फैसला जनता को करनी है कि हमलोगों ने 20 माह के कार्यकाल में काम किया या नहीं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि आनेवाले समय में जनता इसका जवाब देगी. इस दौरान उन्होंने मंच से ही कार्यकर्ताओं से पटना में 27 अगस्त को होनेवाली भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में आने का निमंत्रण दिया. मो कलाम की अध्यक्षता तथा सत्येंद्र राय के संचालन में आयोजित बैठक को विधान पार्षद सुबोध राय आदि शामिल थे.
वहीं देसरी में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें हमेशा से सामाजिक न्याय की आवाज को दबाने का काम करती रही है, लेकिन सामाजिक न्याय के नेता लालू प्रसाद ने हमेशा ऐसी ताकतों का डटकर मुकाबला किया. उन्होंने कहा कि आज 28 साल के नौजवान तेजस्वी यादव से डर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा एवं आरएसएस के साथ गठबंधन कर बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया किया हैजो जनादेश हमें मिला था उसका अपमान नीतीश कुमार ने किया है.