कार्रवाई . बालू माफियाओं पर प्रशासन का चला डंडा, तीन गिरफ्तार
Advertisement
बालू लेकर जा रहे तीन हाइवा जब्त
कार्रवाई . बालू माफियाओं पर प्रशासन का चला डंडा, तीन गिरफ्तार हाजीपुर : बालू की तस्करी रोकने के लिए शुक्रवार को डीएम के आदेश पर तेरसिया में गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया. पुलिस ने मौके पर तीनों हाइवा के चालक को गिरफ्तार […]
हाजीपुर : बालू की तस्करी रोकने के लिए शुक्रवार को डीएम के आदेश पर तेरसिया में गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया. पुलिस ने मौके पर तीनों हाइवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इस सिलसिले में तीनों हाइवा के मालिक को चिह्नित किया गया. तीनों हाइवा के मालिकों और चालकों के खिलाफ गंगाब्रिज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्त में आये तीनों चालक पटना जिले के रहने वाले है.
जिसमें पालीगंज थाने के गुल्ली घाट निवासी पिंटू कुमार, दीदारगंज थाने के फतेहपुर रविदास टोला निवासी अर्जुन कुमार और दीदारगंज थाने के फतेहपुर नया टोला बिंदासचक निवासी दूधनाथ दास शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तेरसिया घाट पर फिर से बालू के अवैध भंडारण कर चोरी-छुपे कारोबार शुरू हो गया है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम तेरसिया घाट पर पहुंची. टीम को देखते ही बालू के कारोबारियों के बीच भगदड़ मच गयी. नदी घाट के रास्ते कई कारोबारी भाग निकले. इधर पुलिस को देखते ही बालू लदे हाइवा को लेकर चालक भागने लगा, लेकिन चौकस पुलिस ने तीनों हाइवा को जब्त कर लिया.
गांधी सेतु पर बड़े वाहनों पर रोक के बाद बढ़ा कारोबार : महात्मा गांधी सेतु पर दस चक्के वाहनों की आवाजाही रोके जाने के बाद जिले के नदी घाटों पर बालू के भंडारण और खनन का कारोबार बढ़ा था. पहले बालू माफिया कोइलवर से लाल बालू बड़े वाहन से मंगवाया करते थे और उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में भेजते थे. नदी किनारे से उजले बालू की कटायी धड़ल्ले से की जाती थी और बड़े वाहनों से बालू मंडियों तक पहुंचायी जाती थी. महात्मा गांधी सेतु की जर्जर हालत और जाम की समस्या को लेकर पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग के संयुक्त आदेश पर जिला प्रशासन ने सेतु पर दस चक्के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. इसके बाद बालू माफिया छोटे वाहन से बालू की ढुलाई करते थे, लेकिन अपेक्षाकृत मुनाफा कम होने पर बालू के कारोबारी नाव से बालू मंगवाने लगे और जिले के विभिन्न घाटों पर बालू का भंडारण और अवैध कारोबार का धंधा बड़े पैमाने पर होने लगा.
जिला खनन पदाधिकारी लाल बाबू पंडित के नेतृत्व में तेरसिया घाट पर बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने छापेमारी की थी. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही बालू माफिया वहां से खिसक गये थे और बालू लदा नाव लेकर नाविक घाट किनारे से बीच नदी में चला गया था. जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. हालांकि पुलिस ने बालू के कारोबार से जुड़े नाविकों को चिह्नित करते हुए छह नाविकों को नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की थी.
एक सप्ताह पहले ही हुई थी कार्रवाई
बीते जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में घाटों पर खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी. प्रशासन की हनक देखते ही बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया था. जांच टीम ने भंडारण किये गये बालू को जब्त किया था और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
राज्य सरकार के खनन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा के निदेश पर पांच जिलों के खनन पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जिले के विभिन्न घाटों पर जांच व छापेमारी की थी. इस दौरान 50 हजार घन फिट अवैध बालू भंडारण के मामले में 16 कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बालू ढोने में प्रयोग किया जा रहा एक ट्रैक्टर और दस नावों को भी टीम ने जब्त किया था. बेतिया के खनिज विकास पदाधिकारी मो. रेयाजुद्दीन के नेतृत्व में जांच टीम ने तेरसिया घाट पर, जहानाबाद के खनन कोषांग के समक्ष पदाधिकारी सियाशरण ठाकुर के नेतृत्व में बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर घाट पर और सीतामढ़ी के खान एवं भू-तत्व विभाग के सक्षम पदाधिकारी कमल किशोर शरण ने कोनहारा घाट पर जांच व छापेमारी की गयी थी.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
तेरसिया घाट पर बालू के अवैध खनन के मामले में तीन हाइवा को जब्त किया गया है. तीनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हाइवा के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनके खिलाफ भादवि की धारा 379, 411 और खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है.
शहनबाज खान, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement