हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक एंबुलेंस और माल वाहक ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना शुक्रवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे सेतु के पाया संख्या 41 के समीप हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का अगला हिस्सा इस तरह क्षतिग्रस्त हो गया कि चालक और उसके बगल में बैठा व्यवसायी अंदर ही फंस गया. आसपास से गुजर रहे अन्य वाहनों के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला.
गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों बेहोश हो गये था. दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भेजा गया. जानकारी के अनुसार मरीज को लेकर एंबुलेंस पटना जा रही थी. उधर पटना से एक माल वाहक ऑटो व्यवसायी का समान लेकर लौट रहा था. एंबुलेंस चालक नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो के पीछे एक ट्रक आ रहा था. आगे से एंबुलेंस और पीछे से ट्रक के बीच ऑटो फंस गया. इसके बाद इस लेन से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी.
वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये. ऑटो में फंसे चालक व व्यवसायी को अन्य वाहनों के चालकों की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद क्रेन की मदद से ऑटो को वहां से हटाया गया. तब जाकर सेतु पर यातायात सुचारु हो सका.