महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के विलंदपुर गांव के विक्की कुमार की प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को महुआ-हाजीपुर मार्ग को रानीपोखर के समीप सड़क पर आगजनी एवं तोड़फोड़ की गयी. यातायात अवरुद्ध को लेकर महुआ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कर 54 नामजद समेत 300 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने लिखा है कि आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम किये जाने से आमलोगों को परेशानी हुई है.
वहीं दुकानों में तोड़फोड़ करने से काफी नुकसान हुआ है. पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में लगुराव विलंदपुर गांव के अलावे आसपास के गांव के लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई से ग्रामीणों में खलबली मच गयी है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के लगुराव विलंदपुर गांव निवासी मो. यासिम ने एक लिखित आवेदन थाने को देकर गांव मुहल्लों में घुस तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट करने का आरोप लगा 40 नामजद समेत 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाने को दिये गये आवेदन में मो. यासिम ने लिखा है कि गुरुवार को मेरे गांव व मुहल्लों में हो हंगामा करते हुए लोगों ने तोड़फोड़ तथा लूट पाट की है, जिस कारण मुहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.