एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Advertisement
सहयोग से ही प्रशासन का वजूद कायम
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के विदाई समारोह का हुआ आयोजन महनार : महनार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की स्थानांतरण पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन महनार थाना परिसर में आयोजित किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय ने किया श्री वर्मा ने […]
महनार : महनार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की स्थानांतरण पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन महनार थाना परिसर में आयोजित किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय ने किया श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन का वजूद आम लोगों की बुनियाद पर टिकी है. मैंने जब महनार में ज्वाइनिंग की थी, तो मुझे अजीब आशंका घेर रखी थी, जिसे आपके सहयोग से शांति कायम करने में कामयाब हुआ.
आगे भी आप सदैव प्रशासन को मदद करते रहेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा उपेंद्रनाथ वर्मा को पुनः वैशाली एसपी के रूप में काबिज होने की ईश्वर से प्रार्थना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. कार्यक्रम में एसडीओ रवींद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह , बीडीओ प्रमोद कुमार , सीओ शिव शंकर गुप्ता, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, मदन राय, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार राय, मुखिया बीरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, गुड्डू सिंह , मिथिलेश कुमार गुप्ता, सरपंच नीलेश कुमार सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, प्रदीप राय , गुल्लू सिंह , मो साबिर , मो कलीम अशरफ, सुनील कुमार सिंह भोला, पूर्व सरपंच कमल कुमार सिंह, सुदेश कुमार सिंह, जवाहर साह आदि ने वर्मा को अंग वस्त्र आदि भेंट अर्पित की और मुजफ्फरपुर के सीटी एसपी बनने पर बधाई दी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement