विरोध . युवक की गोली मार हत्या पर जताया रोष, पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
Advertisement
लोगों ने एनएच को किया जाम
विरोध . युवक की गोली मार हत्या पर जताया रोष, पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त बिदुपुर : बीते बुधवार की देर रात औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहीमापुर की एक युवक की गोली मार कर की गयी हत्या के मामले को लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने गुरुवार की अहले सुबह से ही हाजीपुर-जंदाहा एनएच -103 को रहीमापुर […]
बिदुपुर : बीते बुधवार की देर रात औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहीमापुर की एक युवक की गोली मार कर की गयी हत्या के मामले को लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने गुरुवार की अहले सुबह से ही हाजीपुर-जंदाहा एनएच -103 को रहीमापुर चौक के समीप शव को सड़क पर रख कर करीब छह घंटे तक सड़क को जाम किया. इस दौरान जाम कर रहे लोगों ने जम कर हंगामा किया. प्रशासन के वरीय अधिकारियों और थाने के साथ-साथ सरकार के विरोध में भी आक्रोशित लोगों ने जम कर नारेबाजी की.
पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचने पर फैली सनसनी : जानकारी के अनुसार, मृत युवक देशबंधु सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में आते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी और लोगों में आक्रोश भी पनपने लगा. घटना से आक्रोशित लोग गुरुवार की अहले सुबह रहीमापुर चौक पर शव को लाकर रख दिया और हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. लोगों का पुलिस पर आरोप था कि हत्या के बाद घटना स्थल पर आयी औद्योगिक थाने की पुलिस और वरीय पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों को चार घंटे में पकड़ने का झूठा आश्वासन दिया था. पुलिस दोषी को गिरफ्तार करने में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उत्तेजित व आक्रोशित लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान बिदुपुर पुलिस को भी रहीमापुर चौक पर उत्तेजित ग्रामीणों की बदसलूकी का शिकार होना पड़ा,साथ ही पुलिस को रोड़ेबाजी भी झेलनी पड़ी. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थानेदार और अन्य पुलिस अधिकारियों को दूर तक खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी कर पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
अधिकारियों के हस्तक्षेप से लोग हुए शांत
स्थानीय रहीमापुर के पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद सिंह और जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर उग्र लोग शांत हुए. प्रखंड बीडीओ ने आकस्मिक लाभ की राशि बीस हजार रुपये मृतक के परिवार वाले को सौंपी. मृतक के परिजनों की स्थिति दयनीय थी.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
जाम की समस्या को शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया है. घटना दूसरे थाने से संबंधित है फिर भी कांड में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
रितेश कुमार मंडल, थाना प्रभारी, बिदुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement