हाजीपुर : शहर के पतालेश्वर मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब पातालेश्वर मंदिर में हो रही बाल-विवाह की सूचना मिलते पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लड़की पक्ष के लोग भीड़ पड़े. जहां कुछ देर के लिये पातालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालु पुलिस और लड़की पक्ष के बीच भीड़ते हुए देख मंदिर से भाग निकले. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना डीएसपी को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे.वही आक्रोशित लोगों द्वारा हंगामा करते देख काफी संख्या में पुलिस के जवान को पातालेश्वर मंदिर पहुंच गये
और देखते ही देखते पातालेश्वर मंदिर पुलिस के छवनी में तब्दील हो गयी. जानकारी के नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला निवासी भोला राय अपनी 17 वर्षीय पुत्री की शादी छपरा जिले के एक लड़के के साथ कर रहे थे. जिसकी सूचना किसी ने चाइल्ड लाइन को फोन पर दी कि पातालेश्वर मंदिर मे बाल विवाह हो रहा है. सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की एक टीम पातालेश्वर मंदिर पहुंच कर मामले की छानबीन की. जानकारी सही होने पर चाइल्ड लान ने घटना की सूचना नगर थाने को दी. जहां सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल बल के साथ मंदिर पहुंच कर बाल विवाह रोकने पहुंची पुलिस के साथ लड़की पक्ष के लोग भीड़ पड़े. इधर सूचना मिलते ही लड़के पक्ष के लोग मंदिर में नहीं आ कर हाजीपुर में कही सुरक्षित स्थान पर रूक गये. सूचना मिलने तक पुलिस मंदिर में कैंप कर रही थी.