7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

हाजीपुर : विद्युत विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापामारी कर हजारों रुपये की बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता विद्युत विभाग के चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को सदर थाने के मदारपुर गांव में आवासीय परिसर में छापेमारी किया गया. अकिलाबाद गांव में रामप्रीत […]

हाजीपुर : विद्युत विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापामारी कर हजारों रुपये की बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता विद्युत विभाग के चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को सदर थाने के मदारपुर गांव में आवासीय परिसर में छापेमारी किया गया. अकिलाबाद गांव में रामप्रीत राय के मकान में मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी की जा रही थी. विभाग का लगभग 75 हजार रुपये का विद्युत चोरी किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

चंद्रालय गांव नथुनी राय के मकान में छापामारी के दौरान एलटी लाइन से टोका फंसा कर विद्युत चोरी की जा रही थी. विभाग का 25 हजार दो सौ रुपये राजस्व की क्षति की गयी. वही रामप्रित राय के मकान में टोका फंसा कर बिजली चोरी करने के मामले में आठ हजार तीन सौ आठ रुपये का अर्थ दंड लगाया गया. लट्टु राय के मकान पर टोका फंसा कर चोरी करते हुए पकड़ाया गया. विभाग का पांच हजार आठ सौ पैंतीस रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी.

ॉ छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता धीरज चंद्र, नीरज कुमार एवं कुंदन कुमार शामिल थे. उक्त मामले में सभी लोगों पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
क्या कहते है पदाधिकारी
विभाग द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है. साथ ही वैसे ग्राहकों का बिजली बिल काटी जा रही है जिनके यहां बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है. जिससे विभाग का लाखों रुपये का राजस्व की क्षति हो रही है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
चंदन कुमार, कनीय विद्युत अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें