हाजीपुर : विद्युत विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापामारी कर हजारों रुपये की बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता विद्युत विभाग के चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को सदर थाने के मदारपुर गांव में आवासीय परिसर में छापेमारी किया गया. अकिलाबाद गांव में रामप्रीत राय के मकान में मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी की जा रही थी. विभाग का लगभग 75 हजार रुपये का विद्युत चोरी किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
चंद्रालय गांव नथुनी राय के मकान में छापामारी के दौरान एलटी लाइन से टोका फंसा कर विद्युत चोरी की जा रही थी. विभाग का 25 हजार दो सौ रुपये राजस्व की क्षति की गयी. वही रामप्रित राय के मकान में टोका फंसा कर बिजली चोरी करने के मामले में आठ हजार तीन सौ आठ रुपये का अर्थ दंड लगाया गया. लट्टु राय के मकान पर टोका फंसा कर चोरी करते हुए पकड़ाया गया. विभाग का पांच हजार आठ सौ पैंतीस रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी.