राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के परिसर में प्रखंड समन्वयक समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी ने किया तथा संचालन वीडियो राजीव कुमार रंजन ने किया. इस मौके पर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी, पर्यवेक्षक उपस्थित हुए. बैठक में सर्वप्रथम सभी मुखियाओं को वीडियो द्वारा खुले से शौच की मुक्ति के लिए पंचायतों में शौचालय बनाने पर जोर देने की बात कही गयी.
आंगनबाड़ी से संबंधित समस्याओं पर उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से खोलने पोषाहार हर बच्चे को देने की बात कही. सभी जनप्रतिनिधियों अपने-अपने पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की बात कही. ताकि उस पर कार्रवाई किया जा सके. वही जनप्रतिनिधियों ने बीएलो द्वारा सही से लोगों का नाम नहीं जोड़े जाने पर रोष व्यक्त किया. तथा सभी बीएलओ को वीडियो ने अपने-अपने बूथ पर जाकर लोगों का नाम दर्ज करने की बात कही. वही मौके पर उपस्थित लोगों में प्रखंड मुखिया संग के अध्यक्ष अवधेश राय, प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी ,रुपा शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हैं.