हाजीपुर : बिहार में सबसे तेजी से बढ़ रहा अखबार प्रभात खबर द्वारा आगामी छह अगस्त (रविवार) को हाजीपुर मुख्यालय में यादव चौक स्थित बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा. इस मंच से जिले के ऐसे होनहार बच्चे जिन्होंने वर्ष 2017 में बिहार विद्यालय परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है
अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में टेन सीजीपीए अंक प्राप्त किया है अथवा इंटर की परीक्षा में बिहार बोर्ड या सीबीएसइ बोर्ड से अपने कॉलेज में किसी फैकेल्टी में टॉप थ्री स्थान प्राप्त किया है. ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर अपने मंच से सम्मानित करेगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता से संपर्क कर अपना नाम सूचीबद्ध करा सकते हैं. सरकारी अथवा निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,
कॉलेज के प्राचार्य अपने विद्यालय व कॉलेज के मेधावी छात्रों की सूची प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता को उपलब्ध करा कर अपने संस्थान के बच्चों को कार्यक्रम में शामिल करा सकते है. मेधावी बच्चों की सूची प्रभात खबर के हाजीपुर कार्यालय में भी जमा कराया जा सकता है. इस सिलसिले में किसी प्रकार की विशेष जानकारी के लिए प्रभात खबर के हाजीपुर कार्यालय में फोन- 06224-260250 अथवा मोबाइल नंबर- 9431070986 पर कॉल कर सकते है.