भगवानपुर : हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक कांवरिया की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरा कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया . सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने घायल कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया. जबकि मृतक कांवरिया के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
इस घटना के करीब पांच घंटे बाद एनएच 77 पर ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर नेतर गांव के समीप दरभंगा से पटना जा रहे मोटरसाइकिल सवार को उल्टी लेन में आ रही ऑटो से आमने सामने की टक्कर हो गयी , जिससे मोटरसाइकिल सवार पति,पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये . स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया गया . जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया.
पहली घटना उस वक्त घटी जब सोमवार की अहले सुबह करीब छह बजे सुल्तान गंज, पटना थाना क्षेत्र के घाघा घाट निवासी अंबीका राय के पुत्र सूरज कुमार एवं समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी निवासी रघुवंश राय के पुत्र रंधीर कुमार मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में जल अर्पित कर पटना वापस हो रहा था, इसी दौरान पटना की ओर से आ रही उल्टी लेन में पिकअप वैन से आमने सामने की टक्कर हो गयी . घटना में सूरज कुमार की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि रंधीर कुमार सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाजरत है. दूसरी घटना में दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के खड़का बसंत गांव निवासी विनय कुमार झा , पत्नी रानी झा एवं पुत्री सपना आनंद मोटरसाइकिल से दरभंगा से पटना जाने के क्रम में भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर नेतर गांव के समीप सामने से उल्टी लेन में आ रही ऑटो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया .