हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक मेंस पार्लर में लाखों रुपये का विद्युत चोरी किये जाने के मामले में पार्लर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी सह कनीय अभियंता विद्युता आपूर्ति प्रशाखा कौनहारा घाट में पदस्थापित रंजना कुमारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
बताया गया है कि गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित शिवाजी द्वार फेस लुक मेंस पार्लर दुकान में प्रीपेड मीटर को सर्विस कनेक्शन का तार से पहले मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान सहायक विद्युत अभियंता धीरज चन्द्रा, एजाजुर रहमान, कुमार बलवंत, सुजीत कुमार द्वारा उक्त दुकान पर छापेमारी की गयी. जहां पर विभाग का दो लाख 14 हजार चार सौ 67 रूपये का विद्युत चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया.