21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य धराये

कार्रवाई. चोरों के निशानदेही पर बाइक के पार्ट्स भी हुए बरामद हाजीपुर : वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को जीआरपी ने बीते 24 घंटे के अंदर विभिन्न स्थानों से धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर चोरी की गयी बाइक के पार्टस को भी बरामद किया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर हाजीपुर जीआरपी […]

कार्रवाई. चोरों के निशानदेही पर बाइक के पार्ट्स भी हुए बरामद

हाजीपुर : वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को जीआरपी ने बीते 24 घंटे के अंदर विभिन्न स्थानों से धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर चोरी की गयी बाइक के पार्टस को भी बरामद किया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर हाजीपुर जीआरपी थाना लाया. चारों से पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.
सोमवार को जीआरपी थाने पर मीडिया को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों में सराय थाना क्षेत्र के सैदपुर पटेढ़ा गांव का बिट्टू कुमार, उसी थाने के जहांगीरपुर गांव का रवि कुमार और बलिया जिला के सुलेमनपुर का निंरजन कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाजीपुर स्टेशन परिसर में विशेष जांच अभियान चलायी गयी थी. रेल पुलिस सादे लिवास में प्लेटफॉर्म, और सर्कुलेटिंग एरिया में चौकस थे.
पुलिस असामाजिक तत्व के लोगों पर नजर रखे हुई थी. इसी दौरान रविवार को सर्कुलेटिंग एरिया के समीप खड़ी एक बाइक को चुराते रंगेहाथ दबोच लिया. उसने अपना नाम बिट्टू कुमार बताया. पूछताछ में दौरान बिट्टू ने बताया कि चुरायी गयी बाइकों को वह गैराज संचालक के हाथों दो से तीन हजार रुपये में बेच दिया करता था. टीम ने बिट्टू के निशानदेही पर सराय थाना गैराज में छापेमारी की. वहां से बाइक के पार्टस बरामद कर जब्त किया गया.
हलांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही गैराज मालिक भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने रवि और निरंजन को गिरफ्तार कर लिया.
एक उचक्का भी पकड़ाया
टीम ने सर्कुलेटिंग एरिया में ही रविवार की देर शाम एक रेल यात्री का समान उड़ाते एक उचक्का को पकड़ लिया.गिरफ्तार राजेश कुमार सदर थाना क्षेत्र के लाल पोखर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें