हाजीपुर : जिले में रविवार को ठनका का कहर जारी रहा. तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ठनका से जहां पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग झुलस गये. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मॉनसून के दौरान पहली बार हुई मूसलधार बारिश के दौरान ठनके ने […]
हाजीपुर : जिले में रविवार को ठनका का कहर जारी रहा. तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ठनका से जहां पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग झुलस गये. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मॉनसून के दौरान पहली बार हुई मूसलधार बारिश के दौरान ठनके ने पांच घरों में कोहराम मचा दिया.
ठनके से झुलसे लोग अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं. मरनेवालों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं. आपदा की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय पदाधिकारियों का अलर्ट किया है. पुलिस प्रशासन भी पीड़ित परिवारों को सहायता देने में जुट गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे हैं.
महनार में ठनका गिरने से मछुआरे की गयी जान : गंगा नदी में नाव पर ठनका गिरने से महनार थाना के चकेशो गांव निवासी कपिंद्र साहनी के छोटे पुत्र दीपक कुमार साहनी की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक का चाचा सुपेंद्र सहनी ने बताया कि वे और उनका मृतक भतीजा दीपक दोनों गंगा नदी में अलग-अलग नाव में झोंपड़ी बना कर वर्षा में झोंपड़ी के अंदर एक-दूसरे से बात कर रहे थे. इस दौरान ठनका गिरने से जोरदार आवाज हुई.
उसके कुछ देर बाद मैंने दीपक को आवाज दी. आवाज नहीं आने पर मैं अपने नाव से निकल कर कुछ दूरी पर भतीजे के नाव पर गया, तो वह नाव में नहीं था. खोजने पर वह पानी में गिरा मिला. दीपक के परिजन उसे लेकर महनार पीएचसी लाये, जहां पर डॉ कृष्णा ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीएचसी से ही मृतक के शव को महनार थानाध्यक्ष द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी. मृतक के माता-पिता, बड़ा भाई सुधीर साहनी, बहन और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी शादी अभी नही हुई थी और दो भाइयों में वह छोटा था.
पानी में रह कर जीविकोपार्जन के लिए मछली पकड़ने का काम करता था.
वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत
महुआ. रविवार की दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में वज्रपात से हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, शोक की लहर दौड़ गयी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान जोर से आयी आवाज में बिजली की कड़क के साथ वज्रपात से सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के खेसरहिया गांव में खेत में धान की रोपनी कर रहे किसान शत्रुघ्न राय के पुत्र सुनील राय, इसी गांव के वैजनाथ राय के पुत्र गौतम राय की मौत हो गयी, वहीं गौतम का छोटा भाई अमन राय घायल हो गया. वहीं, मंगुराही पंचायत के भागवतपुर तरौरा नुनिया टोला के मनोज महतो की 35 वर्षीया पत्नी बेदमिया देवी, जो खेत में पशु चारा लाने गयी थी, की मौत वज्रपात से हो गयी. उधर सिंघाड़ा गांव में हरिहर भगत के सात वर्षीय नाती घायल हो गया. वज्रपात से चार लोगों की हुई मौत से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की सूचना भिन्न-भिन्न अधिकारियों को दिये जाने के बावजूद घंटों बाद तक नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. गोबिंदपुर पंचायत के मुखिया विजय राय ने बताया कि पदाधिकारी के उदासीन रवैये से लोगों में नाराजगी है.