हाजीपुर : विश्व के महान नाटककारों में एक विलियम शेक्सपियर की चौथी शताब्दी पुण्यतिथि को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव, हास्य-व्यंग्य रंग 2017 का शहर में रविवार को शुभारंभ हुआ. स्थानीय आम्रपाली नगर भवन में महोत्सव के पहले दिन दो नाटकों की प्रस्तुति हुई. निर्माण रंगमंच, हाजीपुर ने कुरसी खाली करो नाटक की प्रस्तुति की. वहीं, रंग बिहार संस्था की ओर से मल्टीनेशनल ठग नाटक प्रस्तुत किया गया. महोत्सव का आयोजन निर्माण रंगमंच, हाजीपुर, डिवाइन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, पटना एवं रंग बिहार सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था, हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को पटना की दो संस्थाएं अलग-अलग नाटक की प्रस्तुति करेंगी,
BREAKING NEWS
शहर में हास्य-व्यंग्य रंग 2017 का आगाज
हाजीपुर : विश्व के महान नाटककारों में एक विलियम शेक्सपियर की चौथी शताब्दी पुण्यतिथि को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव, हास्य-व्यंग्य रंग 2017 का शहर में रविवार को शुभारंभ हुआ. स्थानीय आम्रपाली नगर भवन में महोत्सव के पहले दिन दो नाटकों की प्रस्तुति हुई. निर्माण रंगमंच, हाजीपुर ने कुरसी खाली करो नाटक की प्रस्तुति की. […]
बदलाव के स्वर को मुखर कर गया नाटक : हास्य व्यंग्य रंग 2017 की पहली प्रस्तुति ‘कुरसी खाली करो’ ने सत्ता की विसंगतियों को उजागार करते हुए बदलाव का स्वर मुखर किया. वहीं, दूसरी प्रस्तुति ‘मल्टीनेशनल ठग’ ने वर्तमान शासन प्रणाली पर तीखा व्यंग्य प्रदर्शित किया. देश के आम चुनावों पर पूंजीपतियों के प्रभाव ने राजनीतिक दलों को पूंजीपति वर्ग की सेवा में समर्पित कर दिया है. ऐसे में आम आदमी के सुख-दुख का क्या होगा? कुरसी खाली करो नाटक ने इस सवाल को शिद्दत से उभारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement