हाल महात्मा गांधी सेतु का . बालू लदे ट्रकों की आवाजाही बंद होने से जाम से मिली राहत
Advertisement
अवैध खनन पर रोक से वाहनों को मिली रफ्तार
हाल महात्मा गांधी सेतु का . बालू लदे ट्रकों की आवाजाही बंद होने से जाम से मिली राहत हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने की समस्या से लोगों को अब राहत मिलने लगी है. शनिवार को सेतु पर वाहनें अपनी रफ्तार में आ-जा रही है. सेतु पर जाम नहीं लगने के कारण ड्यूटी […]
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने की समस्या से लोगों को अब राहत मिलने लगी है. शनिवार को सेतु पर वाहनें अपनी रफ्तार में आ-जा रही है. सेतु पर जाम नहीं लगने के कारण ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी राहत की सांस ले रहे है. स्थानीय प्रशासन की माने तो उत्तर बिहार का लाइफ लाइन महात्मा गांधी पर बालू ढ़ोने वाले ट्रकों और डंपर के कारण जाम लगता था.
बीते एक सप्ताह से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने और प्रशासन द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी व धड़-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण बालू ढ़ोने वाले वाहनों की आवाजाही में काफी कमी आयी है. नतीजतन गांधी सेतु पर जाम लगने का सिलसिला खत्म हो गया है. सेतु की स्थिति ऐसी हो गयी है कि वनवे क्षेत्र में भी वाहन तेजी से आ-जा रहे है.जाम नहीं लगने से वाहन चालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी अब परेशानी नहीं होती है.
सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी भी ले रहे हैं राहत की सांस
सेतु पर एक लेन में खड़े रहते थे ट्रक व डंपर
महात्मा गांधी सेतु पर पहले बायां लेन में बालू ढ़ोने वाले ट्रकों और डंपर की लाइनें लगी रहती थी. वाहनों की कतारे सेतु के हाजीपुर साइड में पासवान चौक तक तो पटना साइड में जीरों माइल तक लगी रहती थी. दाएं लेन से पैसेंजर वाहनों की आवाजाही करायी जाती थी. इस दौरान जब कोई वाहन खराब हो जाता था तब वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती थी. जिसके कारण जाम लगता था. किसी-किसी दिन जाम की स्थिति इतनी भयावह हो जाती थी कि सेतु पार करने में लोगों को चार से पांच घंटो का समय लग जाता था. जाम की भयावता को देख बाइक चालक जान जोखिम में डालकर सेतु के फूटपाथ से होकर निकलने को विवश हो जाते थे. जाम गहराते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी दुबक जाते थे. जिसके कारण वाहनों पर सवार लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
सेतु पर वाहन अपनी रफ्तार से आ जा रहे है. बीते एक सप्ताह से सेतु पर जाम नहीं लग रहा है. बालू ढ़ोने बाले वाहनों की आवाजाही कम होने से सेतु पर निर्वाद्ध रुप से वाहन चल रहे है. बीते माह पहलेजाघाट- दिघा जेपी पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने से गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कमा है. जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल रही है.
सुनील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, गंगाब्रिज पुल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement