हाजीपुर : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. उक्त अदालत में कुल 8815 मामलों को विचाराधीन किया गया, उनमें से 784 मामलों का निष्पादन मौके पर ही सुलह-समझौते के आधार पर कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुरेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को मामलों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार जैन के निर्देश पर कुल छह बेंच बनाये गये थे.
अदालत में न्यायिक पदाधिकारी बेनी माधव पांडेय, संजीव कुमार सिंह, विजय कृष्ण सिंह, अश्विनी कुमार, विद्या प्रसाद एवं प्रभात कुमार के द्वारा संबंधित मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया. शनिवार को लगायी गयी अदालत में बैंकों से संबंधित मामले, सिविल मामले, छोटे किस्म के आपराधिक मामलें, श्रम विभाग से संबंधित मामलें, इंश्योरेंस एवं विद्युत विभाग से संबंधित मामलें सलटाये गये. अदालत में दो करोड़ 56 लाख 20 हजार 441 रूपये की राशि का सेटलमेंट किये गये. इस मौके पर अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं लोक अदालत के सदस्य सुधीर कुमार शुक्ला के अलावा विधिक प्राधिकार के अमित किशोर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे