25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास सहायक को धमकी देने वाला गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर : सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप से ग्रामीण आवास सहायक के कर्मचारी को धमकी एवं रंगदारी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा. जानकारी के अनुसार विवेक कुमार जो की बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है .हाजीपुर प्रखंड के चुकुन्दा उर्फ मिल्की […]

हाजीपुर : सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप से ग्रामीण आवास सहायक के कर्मचारी को धमकी एवं रंगदारी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा. जानकारी के अनुसार विवेक कुमार जो की बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है .हाजीपुर प्रखंड के चुकुन्दा उर्फ मिल्की एवं सहदुल्लापुर सातन में ग्रामिण आवास सहायक पद पर कार्यरत है. विवेक कुमार ने एक प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी थी.

बिदुपुर थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर सातन गांव निवासी शंभु पासवान उर्फ आकाश कुमार पर आरोप लगाया की सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करना और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शंभु पासवान को दिग्घी ब्लॉक गेट के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया.

शौच करने गयी आठवीं की छात्रा गायब
महुआ नगर. महुआ में आठवीं कक्षा की छात्रा के गुम होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार महुआ के कुशहर खास निवासी रामबाबू पासवान की 13 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी, जो आठवीं कक्षा की छात्रा थी. बीते 21 जून को घर से शौच करने निकली और लौटकर घर नहीं आयी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बीते 29 जून को मामले की लिखित सूचना महुआ थाने को दी है
महुआ थाने को दिये आवेदन में परिजनों ने दो संदिग्ध मोबाइल नंबरों का जिक्र किया है. गुम लड़की की मां सुशीला देवी ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के लगभग दस दिनों बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिलने से चिंता बढ़ती जा रही है.परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जबकि जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है वैसे वैसे परिजनों के अंदर डर बढ़ते जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें