29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवपाषाण काल की सबसे बड़ी बस्तियों में था चेचर ग्राम समूह

बिदुपुर : हाजीपुर-महनार रोड के किनारे बारह किलो मीटर क्षेत्र में फैला चेचर ग्राम समूह नवपाषाण काल की सबसे बड़ी बस्तियों में एक थी. पुरातत्व निदेशालय के द्वारा की गयी खुदाई में मिली अवशेषों की जांच के बाद इतिहासकारों ने माना है कि चेचर ग्राम समूह में तेरह कांड खंडों का इतिहास छुपा है. यहां […]

बिदुपुर : हाजीपुर-महनार रोड के किनारे बारह किलो मीटर क्षेत्र में फैला चेचर ग्राम समूह नवपाषाण काल की सबसे बड़ी बस्तियों में एक थी. पुरातत्व निदेशालय के द्वारा की गयी खुदाई में मिली अवशेषों की जांच के बाद इतिहासकारों ने माना है कि चेचर ग्राम समूह में तेरह कांड खंडों का इतिहास छुपा है. यहां की मिट्टी में नवपाषाण काल से आधुनिक काल तक के अवशेष अंदर दबे पड़े है. रामायण काल में भी यहां महानगर होने के कई प्रमाण मिले है.

इस काल के रेड वेयर जिसका ऊपरी भाग लाल रंग और काले रंग के निचली भाग के कई अवशेष इस काल को प्रामाणिक करता है. हालांकि बाढ़ और कटाव के कारण कई पुरातात्विक स्थल व धरोहर या तो ढ़ह गये अथवा कटाव में गंगा की गोद में विलीन हो गयी. चेचर ग्राम समूह की ऐतिहासिक महत्व की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया. इसके बाद राज्य सरकार की पहल पर वर्ष 2013-14 और 2014-15 में दो बार खुदाई करवायी गयी.

लेकिन इसी बीच केन्द्र सरकार का आदेश मिलने का लोचा फंस गया और खुदाई का काम ठप हो गया. चेचर ग्राम समूह की ऐतिहासिक महत्व का उजागर होते ही पुरातात्विक विभाग के डॉ. आर एस विष्ट के नेतृत्व में सबसे पहले 1977 में खुदायी करायी गयी. लगभग 12 वर्ष बाद श्री विष्ट के देखरेख में हुयी. बाद में तीसरी और चौथी खुदायी डॉ. सत्यदेव राय के नेतृत्व में पुरातात्विक विभाग ने कराया. खुदायी से रेड वेयर, ग्रे वेयर,पेटेन्ट ग्रे वेयर,पॉलिशदार बर्तन के टुकड़े, टेराकोटा में मूर्तियां, हेलना की मूर्तियां, हड्डी के औजार, पत्थर के औजार, मनके, ऐरोहेड अवशेष आदि महत्वपूर्ण है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सूंगकाल और मौर्य काल के समय का मकान गंगा के कटाव में विलीन हो गया. भारत सरकार अथवा पुरातत्व विभाग की उदासीनता के कारण ऐतिहासिक धरोहरों को बचाया नहीं जा सका.
चेचर ग्राम समूह का प्रधानमंत्री ने भी किया था निरीक्षण
राज्यपाल ए आर किदवई भी चेचर आकर इसे परातात्विक स्थल बताया था. बिबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चेचर ग्राम समूह के कई गांवों को भ्रमण कर इसे बुद्ध सर्किट से जोड़ने का आश्वासन दिया था. इसके अलावे यहां सालों भर जापान, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका के विदेशी सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. शांति निकेतन के प्रोफेसर एस चक्रवर्ती और टायसों विश्वविद्यालय के रियोजून सटो यहां रिसर्च के लिए आए थे. इनके अलावे सालो भर यहां बौद्धिस्ट आते है.
अवशेषो को एक संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया
चेचर निवासी सह धरोहर के संरक्षक राम पुकार सिंह बताते हैं कि चेचर ग्राम समूह से मिलने वाले अवशेषों को संयोग कर गांव में बने एक संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है. लगभग चार दशक से धरोहरों को संभाल कर रखा है. भारत सरकार अथवा पुरातात्विक विभाग को इन धरोहरों के अस्तित्व को बचाने के लिए चेचर ग्राम समूह को बौद्ध सर्किट से जोड़ देना चाहिए. चेचर ग्राम समूह की ऐतिहासिक महत्व की जानकारी मिलने पर तत्कालिन प्रधानमंत्री बी पी सिंह और चन्द्रशेखर सिंह ने इस स्थल का निरीक्षण भी करने आये थे.
बिहार के तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉजग्रन्नाथ मिश्र भी अपने कार्यकाल के दौरान चेचर का भ्रमण कर यहां के पुरातात्विक अवशेषों को देखा था.
कानून अपना काम कर रहा : रामविलास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें