सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड पंचायत समिति के पंद्रह में से बारह सदस्यों ने उपप्रमुख के नेतृत्व में बैठक कर प्रमुख पर तानाशाही व मनमानी करने और गलत नीतियों का आरोप लगाते हुये सोमवार को होने वाली पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. प्रखंड के सुलतानपुर में उपप्रमुख के आवास पर आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी.
उपप्रमुख माला देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी, सुरेंद्र चौधरी, शिवजी साह, मुस्तरी खातुन, किरण कुमारी, रामकुमार राय, उमेश राय, संजू देवी, रीता देवी, कविता कुमारी और सविता कुमारी की उपस्थिति रही. इन सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सभी पंचायत समिति की सोमवार को होने वाली बैठक का बहिष्कार करेंगे. इन लोगों ने कहा प्रमुख द्वारा मनमानी की जाती है. इन सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति की बैठक समय पर आयोजित न कर वर्ष में एक या दो बार आयोजित किया जाता है. बैठक में जो प्रस्ताव लिया जाता है, उसकी प्रति सदस्यों को नहीं दी जाती है.
सदस्यों ने कहा कि प्रमुख और कार्यपालक पदाधिकारी की मिलीभगत से बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. इस स्थाइ समिति को भंग करने के लिए बीडीओ को हम सभी पंचायत समिति सदस्यों ने पत्र दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के मुखियों से भी अपील की कि वह उनका साथ दें और बैठक का बहिष्कार करें.