लालगंज : रविवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र में आयी तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने जम कर क्षति पहुंचायी है. सबसे अधिक क्षति लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग के बाइपास स्थित सब्जी मंडी में दिखी. इसमें संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, नरेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह आदि की सब्जी मंडी स्थित दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. व्यापारियों ने 10 लाख से ज्यादा की क्षति की बात कही है. तेज आंधी ने मंडी स्थित सभी दुकानों के छप्पर, एसबेस्टस उड़ा दिये.
दुकान की छत से उड़ रहे कई एसबेस्टस आम के पेड़ पर जाकर अटक गया, तो दुकान के बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मंडी में मौजूद भाग्यशाली सिंह, प्रदीप कुमार आदि लोगों ने बताया कि आंधी काफी तेज थी. सड़क किनारे लगे कई वृक्ष भी आंधी में उखड़ कर सड़क पर गिर पड़. इससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. वहीं युसुफपुर, जलालपुर, कमालपुर आदि कई गांवों में आंधी ने जम कर क्षति पहुंचायी, जहां दर्जनों आम एवं अन्य पेड़ गिर गये, तो आम की फसल को काफी क्षति पहुंची है.