परेशानी . वन-वे व्यवस्था के कारण जाम में फंसे रहे वाहन
Advertisement
जाम से मिलेगी लोगों को राहत
परेशानी . वन-वे व्यवस्था के कारण जाम में फंसे रहे वाहन सेतु जाम का असर एनएच पर रहा हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को भी जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहे. सेतु जाम का असर हाजीपुर-पटना सेतु […]
सेतु जाम का असर एनएच पर रहा
हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को भी जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहे. सेतु जाम का असर हाजीपुर-पटना सेतु मार्ग पर दिखा. नतीजतन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. जाम में फंसे लोगों के बीच यह चर्चा रही कि रविवार को गंगा नदी पर पहलेजा-दीघा के बीच निर्मित रेल पुल पर बने सड़क पुल के उद्घाटन होने पर सेतु पर लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
जाम के लिए नासूर बन चुकी गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव खत्म होने से पहले की अपेक्षा सेतु पर जाम लगने का सिलसिला थम जायेगा. क्योंकि पहलेजा-दिघा रेल पुल पर बने सड़क पुल से छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गांधी सेतु से होकर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जायेगी. सेतु से होकर सिर्फ बड़े वाहन यथा बस, ट्रक, डंपर पर आदि का परिचालन होगा, लेकिन एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को गांधी सेतु से आने-जाने की छूट रहेगी.
गंगा का जल स्तर बढ़ने से हटाया जायेगा पीपा पुल : इधर गंगा का जल स्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. ऐसी स्थिति में अागामी 15 जून से गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर गायघाट से तेरसिया के बीच बने पीपा पुल को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. गांधी सेतु से भी छोटे वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी. जिसके कारण पटना जाने-आने के लिए छोटे-वाहनों के लिए एकमात्र रास्ता पहलेजा-दीधा सड़क पुल ही होगा. समस्तीपुर, वैशाली के पूर्वी क्षेत्र के छोटे वाहन चालकों को हाजीपुर होकर पहलेजा-दीधा सड़क पुल पार करना होगा.
सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम होगा शुरू
पहलेजा- दीघा रेल पुल पर बने सड़क पुल पर छोटे वाहनों का परिचालन शुरू होते ही गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम शुरू हो जायेगा. प्रथम चरण में सेतु के ऊपरी भाग का पश्चिमी लेन में जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जायेगा. निर्माण एजेंसी द्वारा हाजीपुर साइड से पाया संख्या एक से 12 के बीच ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम शुरू किया जायेगा. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सेतु पर पाया संख्या एक से बारह के बीच सेतु के पूर्वी लेन में वन-वे व्यवस्था करा चुकी है.
इन पायों के बीच हाजीपुर की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बायां लेन से जबकि पटना से आने वाले वाहनों को 12 नंबर पाया से डायवर्ट करा कर दायां लेन से निकाला जाता है. इन पायो के बीच सुरक्षा की दृष्टिकोण से घेराबंदी कर दी गयी है. निर्माण एजेंसी के कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम में जुटे हुए है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
प्रस्ताव के अनुसार गांधी सेतु पर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद की जायेगी. विभागीय आदेश मिलते ही सेतु से छोटे वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. पीपा पुल हटा दिये जाने के बाद सभी प्रकार के छोटे वाहनों को डायवर्ट कर पहलेजा-दीधा सड़क पुल से गुजारा जायेगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन आवश्यक रणनीति बनाने में जुट गयी है.
अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement