हाजीपुर : अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को चार दिवसीय बाल श्रम उन्मूलन की जागरुकता अभियान के दूसरे दिन श्रम संसाधन विभाग एवं चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वधान में बाल श्रम उन्मूलन रथ निकाली गयी.
श्रमाधीक्षक शिवनाथ पांडेय के उपस्थिति में चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि बालश्रम जागरुकता रथ के द्वारा अरुण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, महनार, अजय बाबु यादव, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बिदुपुर, संजय कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, देसरी, राजु कुमार, टीम लीडर एवं नीतेश कुमार, टीम मेम्बर, चाइल्डलाइन सब सेन्टर, गोरौल, वैशाली की टीम बिदुपुर, महनार, सहदेई बुजुर्ग, देसरी, जंदाहा तथा हाजीपुर में लाउडस्पीकर, जागरुकता पम्पलेट वितरण की द्वारा दुकानदारों, होटल- ढ़ाबा, गैरेज तथा समुदायों हाट-बाजार आदि में बाल श्रम के विरुद्ध बिहार की सघन जागरुकता की गयी.
सुबह साढ़े दस बजे बालश्रम जागरुकता रथ को श्रमाधीक्षक शिवनाथ पांडेय एवं चाइल्डलाइन के नोडल संस्था स्व. कन्हाइ शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के जिला समन्वयक संजीव कुमार ने विदा किया, जो उपरोक्त प्रखंडों में घूम-घूम कर बालश्रम के कानून की जानकारी दी.