परेशानी . सुबह और शाम पूर्वी लेन पर सज जाती हैं फल और सब्जी की दुकानें
Advertisement
अतिक्रमण से लोग हो रहे हलकान
परेशानी . सुबह और शाम पूर्वी लेन पर सज जाती हैं फल और सब्जी की दुकानें हाल स्टेशन चौक रोड का हाजीपुर : नगर का हृदय स्थल स्टेशन चौक रोड पर अतिक्रमणकारियों को कब्जा हो गया है. दुकान के आगे अस्थायी दुकान और उसके आगे साइकिल व ठेले की दुकानें इस कदर खड़ी कर दी […]
हाल स्टेशन चौक रोड का
हाजीपुर : नगर का हृदय स्थल स्टेशन चौक रोड पर अतिक्रमणकारियों को कब्जा हो गया है. दुकान के आगे अस्थायी दुकान और उसके आगे साइकिल व ठेले की दुकानें इस कदर खड़ी कर दी जाती हैं कि इस रोड की पूर्वी लेन का नजारा पूरी तरह मंडी की तरह दिखता है. यह स्थिति सुबह पांच बजे से शुरू होती है, जो रात के दस बजे तक रहती है. सुबह में थोक विक्रेताओं का यहां जमावड़ा लग जाता है, तो शाम में थोक दुकानदारों के आगे खुदरा दुकानदारों की दुकानें सज जाती हैं.
इन दुकानदारों द्वारा फेंके गये कचरे को सड़क के डिवाइडर पर रख दिया जाता है, जहां लावारिस जानवरों की चहल-पहल से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थिति ऐसी हो जाती है कि वाहन तो क्या पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वाहन चालक विवश होकर पश्चिमी लेन से वाहन निकालते हैं, नतीजतन यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों व उनके परिजनों तथा हाजीपुर मुख्यालय जाने वाले लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है.
प्रशासनिक उदासीनता से लोगों में आक्रोश : शहर के बुद्धिजीवियों एवं वरीय नागरिकों में स्थानीय प्रशासन की इस दिशा में उदासीनता को लेकर आक्रोश पनप रहा है. लोगों का आरोप है कि जिला के कई वरीय पदाधिकारी रोजाना इस जाम की स्थिति को देखते हैं. डीएम और एसपी को भी यहां से गुजरने के दौरान जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
इसके बावजूद जिला प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण स्टेशन चौक रोड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा धीरे-धीरे अपना पैर फैला रहा है. स्थिति ऐसी बन गयी है कि शाम में स्टेशन चौक रोड पूरी तरह मंडी में तब्दील हो जाता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चला कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. निकाय चुनाव समाप्त हो गया है. एक टीम का गठन कर शहर की सभी सड़कों और चौक-चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा.
रवींद्र कुमार, सदर एसडीओ, हाजीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement