25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: वैशाली के सरकारी दफ्तर में पहुंचा भूत! कहा- साहेब हम अभी जिंदा हैं… जानें अजीबो-गरीब मामला

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में एक अजीब मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग को उसके अपने भतीजे ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से व्यक्ति अपने जीवित होने का प्रमाण लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में एक अजीब मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग को उसके अपने भतीजे ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से व्यक्ति अपने जीवित होने का प्रमाण लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. बताया जा रहा है कि लालगंज के अगरपुर बरबना वार्ड संख्या 12 निवासी रामनाथ शर्मा ने सीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदक ने बताया कि उसके भतीजे ने फर्जी तरीके से उनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा कर मृत घोषित करा दिया है, जबकि वे जीवित है. जमीन जायदाद हड़पने की नियत से भतीजे ने जालसाजी की है.

पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा है कि वे जीवित हैं एवं यहां के निवासी हैं. वर्तमान समय में रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त होकर पश्चिम बंगाल के खरगपुर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके सगे भाई शंभू नाथ शर्मा एवं उनका भतीजा अजय कुमार शर्मा एवं अन्य लोगों ने साजिश रचकर लालगंज नगरपालिका के कर्मचारी की मिलीभगत कर पैतृक संपत्ति हड़प करने की नीयत से मृत्यु पंजी में मृत घोषित करा कर उनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया. उन्होंने बताया कि वे साक्षात जीवित है और अपने जीवित होने का सभी प्रमाणपत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेलवे विभाग में नौकरी का प्रमाण भी प्रस्तुत किया है.

Also Read: बिहार: मंत्री आफाक आलम की अचानक बिगड़ी तबीयत, पूर्णिया से एयर लिफ्ट कर लाया गया पटना, नीतीश कुमार मिलने पहुंचे

वैशाली जिलाधिकारी को दिये गए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे 2013 में रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त होकर पेंशन पा रहे हैं. उन्होंने बैंक का पासबुक दिखाते हुए बताया कि आज भी उनका पेंशन आता है और वे रामनाथ शर्मा ही है. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि रामनाथ शर्मा जीवित है. बावजूद इसके उन्हें अपना जीवित होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना पड़ रहा है. सीओ ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें