बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन पहली बार किया और 1.7 लाख शिक्षक के पदों को लेकर हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम हाल में ही जारी कर दिया. परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी और उनके रिश्तेदार सोशल मीडिया पर भी अपनी या परिजनों की सफलता की खुशखबरी देते दिख रहे हैं. इस परीक्षा में बिहार ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के भी अभ्यर्थी शामिल हुए और सफलता हासिल की. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता की बेटी ने भी बाजी मारी है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता एसएन सिंह ने सोशल मीडिया X पर इसकी खुशी जाहिर की. अपनी छोटी बेटी शिखा की सफलता का समाचार भाजपा प्रवक्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए साझा किया तो राजद ने भी इसपर अपनी ओर से प्रतिक्रिया दे दी. इस खुशी का श्रेय राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिया. जबकि अब सोशल मीडिया पर भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट को कई लोग रिट्वीट कर रहे हैं और सियासी निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यूपी के भाजपा प्रवक्ता की बेटी बिहार में बनी शिक्षक
बिहार को एक लाख से अधिक नए सरकारी शिक्षक मिले हैं. पहली बार BPSC के द्वारा आयोजित परीक्षा से बिहार को सरकारी शिक्षक मिले हैं. इस परीक्षा में डोमिसाइल की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी थी जिसके बाद बिहार के अलावे दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी बड़ी तादाद में इस परीक्षा में शामिल हुए और सफलता हासिल किए. परिणाम सामने आते ही अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर भी अपने परिणाम को लेकर खुशी जाहिर की. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के एसएन सिंह के नाम की एक आइडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया और कि उनकी बेटी ने भी बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में बाजी मारी है. एसएन सिंह ने इस आइडी में खुद को यूपी में भाजपा का प्रवक्ता बताया है.
राजद ने भाजपा प्रवक्ता की ली चुटकी..
एसएन सिंह ने X पर अपनी खुशी जाहिर की और लिखा कि "जगत जननी भगवती माँ वैष्णो देवी कि कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है. देवी स्वरूपा को शत शत नमन''. वहीं राजद ने इस ट्वीट पर चुटकी ली और उसे रिट्वीट करते लिखा कि ''हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है.''
बिहार में लगी नौकरी तो निशाने पर चढ़े यूपी के भाजपा प्रवक्ता..
भाजपा प्रवक्ता का यह ट्वीट कई और लोगों ने रिट्वीट किया. प्रियांशु कुशवाहा ने लिखा कि ''उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता महोदय की बिटिया अब बिहार में अध्यापक बन गई है. भगवान का आशीर्वाद तो हमेशा रहता है लेकिन साफ़ नियत वाली सरकार का होना भी ज़रूरी है. माता रानी की कृपा होती तो योगी जी भी नौकरी दे सकते थे. लेकिन नौकरी दिया किसने.? तेजस्वी जी और नीतीश जी ने, जय हो महागठबंधन सरकार''. हंसराज मीणा लिखते हैं कि ये भाजपा प्रवक्ता हैं. इनकी बेटी की नौकरी बिहार में लगी. ये टीवी पर कहते हैं कि यूपी में योगी जी ने काफी रोजगार दिया. तो क्या आपकी बेटी को बिहार जाना पड़ता?