Bihar News: बिहार के गया जिले से एक अनोखी शादी की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. एक दुल्हनिया बैंड बाजा के साथ अपनी बारात निकाल कर अपने दूल्ले राजा के पास पहुंची. घोड़े पर सवार होकर दुल्हनिया दूल्हे राजा को ले जाने के लिए जब निकली तो लोग देखते ही रह गए. इस दौरान गया जिले में ऐसी अनोखी शादी की चर्चा हर शख्स की जुबान पर है. मंगलवार की शाम जब बारात निकली तो बाराती भी अचंभित रह गये.
दुल्हनिया सजधज कर घोड़े पर सवार हो गयी और बैंड बाजा के साथ धूमधाम से बारात घर से निकली. गया जिले की रहने वाली दुल्हनिया अनुष्पा गुहा इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत है. इनकी शादी श्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हुई. दोनों के विवाह को भव्य बनाने को लेकर काफी इंतजाम किए गए थे. जो कसर रह गई थी वो दुल्हनिया ने पूरी कर दी.
अनोखी बारात को देखने उमड़ी भीड़
बिहार के गया जिले के चांदचौरा स्थित सुजुआर भवन से बारात निकली. दुल्हनिया घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा को लाने के लिए जब निकली तो देखने वाले अचंभित हो गये. दूल्हे को लाने के लिए घोड़े पर सवार दुल्हनिया को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
#WATCH बिहार: गया में एक दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर अपनी बारात निकाली। (13.12) pic.twitter.com/7MmW7klciq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
भेदभाव मिटाने के लिए ऐसी पहल जरूरी
दुल्हनिया अनुष्पा गुहा ने कहा कि आज भी लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है. लड़का और लड़की के भेदभाव दूर करने के लिए हमने घोड़े पर सवार होकर दूल्हा लाने जा रही हूं. मैं अन्य लड़कियों से भी कहूंगी कि वह अपने दूल्हे को खुद लेने जाएं. बता दें कि बिहार में ऐसी शादियां पहले भी होती रही हैं. पहले भी दुल्हन बारात निकाल चुकी है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha