मुजफ्फरपुर. 20 मार्च को हमसफर एक्सप्रेस में (12235) की शयनयान बोगी में यात्रा करने वाले कुछ विदेशी यात्रियों और उनके संपर्क में आये बेगूसराय के दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन विदेशी यात्रियों और बेगूसराय के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है. ये लोग कहां-कहां गये है इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. वहीं, इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मिलने के बाद अब उस बोगी में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों और ड्यूटी पर तैनात रेलवे के कर्मचारियों की खोज हो रही है. रेलवे के सोनपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने सीनियर डीसीएम को पत्र लिख कर हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी दी गयी है.
सभी को जांच कराने के लिये किया गया अनुरोध
पत्र में हमसफर एक्सप्रेस की उक्त बोगी में यात्रा करने वाले सभ्सी व्यक्तियों और रेल कर्मचारियों की पहचान कर उनकी जांच कराने और जरूरत पड़ने पर क्वारेंटिन कराने का अनुरोध किया गया है. सुरक्ष आयुक्त ने आशंका जाहिर की है कि उस तिथि में उस बोगी में सफर कर रहे कई अन्य सहयात्री और रेलवे कर्मचारी भी उन व्यक्तियों के संपर्क में आये होंगे, जिससे उन्हें भी संक्रमित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पत्र के साथ छह यात्रियों के एक समूह की आरक्षण पर्ची भी भेजी गयी है. जिन्होंने मोकामा से आनंद विहार टर्मिनल तक की यात्रा की थी. सुरक्षा आयुक्त ने अनुरोध किया है कि ऐसे सभी यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें क्वारेंटिन कराया जाये. हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को पटना के रास्ते मधुपुर से आनंद विहार तक चलती है.
आरक्षण पर्ची निकाल कर किया जा रहा संपर्क
इस खुलासे के बाद रेलवे महकमें में हड़कंप मच गया है. उस बोगी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की आरक्षण पर्ची निकालकर उनसे संपर्क किया जा रहा है. ड्यूटी पर रहने वाले रेल कर्मियों की भी खोज की जा रही है. बता दें कि अब तक बेगूसराय के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जिनमें से एक मरीज ठीक होकर घर लौट गया है.
बेगूसराय के यात्री से हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार बेगूसराय के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उससे पूछताछ की गयी. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री से यह मामला सामने आया है. आरपीएफ की टीम ने बेगूसराय के उन छह यात्रियों से भी संपर्क किया गया है. जो 20 मार्च को दिल्ली जाकर लॉकडाउन से पूर्व ही अपने गांव लौट चुके है. पुलिस टीम ने इन सभी से पूछताछ की है.