28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के दो IPS अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Bihar IPS Posting: बिहार कैडर के दो सीनियर IPS अधिकारियों को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ADG सुशील खोपड़े और IG शालीन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. गृह विभाग ने दोनों को विरमित कर उनकी सेवाएं केंद्र को सौंप दी हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar IPS Posting: बिहार कैडर के दो सीनियर IPS अधिकारियों को भारत सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और दोनों अधिकारियों की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंप दी गई हैं. इस लिस्ट में शामिल हैं ADG मद्यनिषेध सुशील एम. खोपड़े और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के आईजी शालीन.

पोत परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर की पोस्ट पर जाएंगे खोपड़े

ADG सुशील खोपड़े को भारत सरकार के पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. यह पद संयुक्त सचिव स्तर का है और उन्हें पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्यभार संभालना होगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक, उनकी सेवाएं या तो 30 सितंबर 2029 तक या फिर अगले आदेश तक केंद्र को सौंपी गई हैं. खोपड़े फिलहाल बिहार में मद्यनिषेध विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं.

IG शालीन को CRPF में अहम जिम्मेदारी

वहीं, IG शालीन अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में बतौर IG अपनी सेवाएं देंगे. शालीन बिहार पुलिस में एटीएस के प्रमुख होने के साथ-साथ IG सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. केंद्र सरकार ने उन्हें अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाकर CRPF की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़े: बिहार के 20,000 लोगों को PM देंगे तोहफा, इस दिन खाते में आएंगे रुपए

प्रशासनिक हलकों में चर्चा, बिहार को लगा एक साथ दो झटका

दोनों अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल है. एक साथ दो अनुभवी अधिकारियों की विदाई से राज्य पुलिस बल को झटका लगा है, खासकर ऐसे समय में जब नक्सल और आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. हालांकि यह भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों अफसरों का अनुभव राष्ट्रीय स्तर पर काम आएगा और बिहार कैडर की साख और मज़बूत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel