19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी, IAS-IPS के बाद अब 22 BDO का हुआ तबादला

बिहार के 11 बीडीओ का तबादला कर दिया गया है. वहीं, 11 सहायक परियोजना पदाधिकारियों प्रखंडों में बीडीओ के पद पर तबादला किया गया है.

बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों में आईएएस, आईपीएस सहित कई अधिकारियों और पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसी कड़ी में राज्य भर से 11 बीडीओ का तबादला कर दिया गया है. वहीं, 11 सहायक परियोजना पदाधिकारियों प्रखंडों में बीडीओ के पद पर तबादला किया गया है. साथ ही 130 को परीक्ष्यमान बीडीओ के रूप में प्रखंडों में भेजा गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

इन BDO का हुआ ट्रांसफर

ये सहायक परियोजना पदाधिकारी बनाये गये बीडीओ

  • 11 सहायक परियोजना पदाधिकारियों को भी बीडीओ के रूप में तबादला किया गया है.

  • सुपौल के सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रशांत कुमार को डंडारी का बीडीओ बनाया गया है.

  • मधेपुरा के बलवंत कुमार पांडेय को पुरनहिया का बीडीओ बनाया गया है.

  • कटिहार के राघवेंद्र कुमार को तेतरिया का बीडीओ बनाया गया है.

  • मुजफ्फरपुर के अशोक कुमार को चक्की का बीडीओ बनाया गया है.

  • अररिया के राघवेंद्र कुमार को बेलागंज का बीडीओ बनाया गया है.

  • जमुई के सतीश कुमार को भभुआ का बीडीओ बनाया गया है.

  • पटना की अनुज्ञा कुमारी को पोठिया का बीडीओ बनाया गया है.

  • मुजफ्फरपुर की नीलम को लालगंज का बीडीओ बनाया गया है.

  • कैमूर के मृत्युंजय कुमार को पकड़ी दयाल का बीडीओ बनाया गया है.

  • वैशाली की अरोमा मोदी को सोनपुर का बीडीओ बनाया गया है.

  • गया के आलोक कुमार सिंह को शिवाजीनगर का बीडीओ बनाया गया है.

Also Read: बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग, 73 DSP-SDPO का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

दो आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला

राज्य सरकार ने शनिवार को दो आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. तबादले में सीआइडी (डी) के एसपी कार्तिकेय के शर्मा को वैशाली का एसपी जबकि वैशाली के एसपी रहे रवि रंजन कुमार को सीआइडी (डी) का एसपी बनाया गया है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Also Read: Transfer-Posting: बिहार में IAS के बाद 79 IPS को तबादला, बदले गए 14 जिलों के एसपी, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel