26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, केके पाठक बने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव

बिहार में सरकार ने सीनियर आईएएस का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. बिहार के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभागों की जिम्मेवारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

पटना. बिहार में सरकार ने सीनियर आईएएस का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. बिहार के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभागों की जिम्मेवारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को गृह विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उधर आरोपों से घिरे प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा दे दिया गया है. उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग का भी अपर मुख्य सचिव बना दिया गया है.

केके पाठक गये शिक्षा विभाग

सरकार ने बहुचर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को मद्य निषेध विभाग से हटा दिया है. केके पाठक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. केके पाठक महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान- बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम देख रहे प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा दे दिया गया है. उन्हें अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग की भी जिम्मेवारी दी गयी है.

वित्त विभाग से हटाये गये एस सिद्धार्थ

अब तक गृह विभाग का काम संभाल रहे चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग और अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग से हटा कर अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर तैनात किया गया है. चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. उधर, लंबे समय बाद एस सिद्धार्थ को वित्त विभाग से हटाया गया है. सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव भी हैं. उन्हें वित्त विभाग से हटा कर बिहार के गृह विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है. इसके साथ साथ वे सीएम के मुख्य सचिव और कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव का काम देखते रहेंगे.

दीपक सिंह भेजे गये सहकारिता विभाग

तबादलों को लेकर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक सिंह को अवर मुख्य सचिव शिक्षा से हटा कर अवर मुख्य सचिव सहकारिता विभाग बनाया गया है. इसी प्रकार हरजौत कौर को भी खान एवं भूतत्व विभाग से हटाकर कला एवं संस्कृति विभाग का अवर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अतिरिक्त करीब आधा दर्जन प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

वन पर्यावरण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी बनीं

खान विभाग के प्रमुख सचिव परिमार रवि भाई मनु बनाये गये हैं और वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी बनाए गए हैं. पशु संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी एस को बनाया गया है. इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग का सचिव श्रवण कुमार को बनाया गया है. वहीं वन पर्यावरण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी बनीं हैं. लघु संसाधन विभाग की विशेष सचिव असीमा जैन को बनाया गया है. दरभंगा की उप विकास आयुक्त प्रतिमा रानी बनीं हैं. डी राजेंद्र को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें