11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 45 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के SSP बने DIG, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना, देखें सूची

बिहार सरकार ने 31 दिसंबर दिन शनिवार को की शाम 45 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस दौरान पटना के एसएसपी को DIG बनाया गया है. फिलहाल पटना के SSP मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे.

Patna. बिहार में साल 2022 के अंतिम दिन सरकार ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें DG रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं. अधिसूचना के अनुसार, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों डीआईजी बन गए हैं. फिलहाल पटना के SSP मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग की गई है. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. वहीं प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को बीएमपी-5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है.

कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी और सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी और भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Undefined
बिहार: 45 ips अधिकारियों का तबादला, पटना के ssp बने dig, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना, देखें सूची 4

वहीं बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है. सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है. भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है. विनीत कुमार को रोहतास एसपी और सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी बनाया गया है.

Undefined
बिहार: 45 ips अधिकारियों का तबादला, पटना के ssp बने dig, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना, देखें सूची 5

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना का पद दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Undefined
बिहार: 45 ips अधिकारियों का तबादला, पटना के ssp बने dig, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना, देखें सूची 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें